हरियाणा के सोनीपत में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की एक कक्षा में एक छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मार दी। सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक की माने तो दोनों छात्रों की उम्र 16-17 साल है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने देसी पिस्तौल अपने बैग में छुपा कर लाया था। वीडियो में दिख रहा है कि कई छात्र एक साथ खड़े हैं जिसमें से अचानक एक ने दूसरे को गोली मार दी।
गोली लगने के बाद घायल छात्र गिर गया। गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गया। गोली मारने वाला छात्र मौके से फररा हो गया। गोली छात्र के कमर के आस-पास लगी है।
डीएसपी ने कहा कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पीड़ित का इलाज रोहतक के पीजीआईएमएस में चल रहा है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau