प्रतीकात्मक
​तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित कोवईपुदुर रिहायशी इलाके में एक हाथी के घुस आने से अफरा तफरा मच गई। सोमवार को इस इलाके में घुसे हाथी ने वहां खड़ी कार को अपनी सूंड से मार कर गिरा दिया।
इस हादसे के बाद से सभी लोग दहशत में हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह रात में हाथी रिहायशी इलाके में घुसता है और तोड़फोड़ करता है।
ऐसा नहीं है कि ये कोई पहला मामला हो, इससे पहले भी कई बार ​हाथी, तेंदुआ जंगल से भागकर शहरी इलाकों में घुस आते हैं और तांडव मचाते हैं।
#WATCH Elephant strayed into a residential area in Coimbatore's Kovaipudur, pushes a car from tusks; later rescued by forest dept #TamilNadupic.twitter.com/i43ncraPGN
— ANI (@ANI_news) 5 जून 2017
अभी तक वन विभाग की तरफ से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि कैसे हाथी रिहायशी इलाके में पहुंचा।
और पढ़ें: Video: जीसैट-19 को GSLV मार्क-3 ने कक्षा में किया स्थापित, जानें 8 खास बातें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us