/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/26/28-sabrimala.jpg)
सबरीमाला मंदिर (@ANI_news)
केरल के तिरुवनंतपुरम में सबरीमाला मंदिर में भगदड़ मचने से 21 श्रद्धालु घायल हो गए। इस घटना में घायल श्रद्धालुओं को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब पूजा शुरू होने वाली थी। पूजा के पहले ही वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, जिसकी वजह से मंदिर में लगा बैरिकेट टूट गया और भगदड़ मच गई।
वहीं इस हादसे में 2 व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH: Spot visuals of the Sabarimala temple stampede, 20 pilgrims injured & one critical #Keralapic.twitter.com/vw9zGzKyyC
— ANI (@ANI_news) December 25, 2016
लोग भगदड़ से कुछ देर पहले ही मंदिर से निकले थे और शाम की आरती खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे थे तभी ये हादसा हो गया। सबरीमाला मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु यहां पूजा करने पहुंचते हैं।
इससे पहले भी साल 2011 में इस मंदिर में भगदड़ मची थी जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।