पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार में दशहरा पर रावण दहन देख रहे लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ गई। इस बड़ी रेल दुर्घटना में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। पटरी पर दोनों तरफ लाशें बिखरी हुई हैं। इस भयानक मंजर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे कुछ सेकंड में ही ट्रेन ने इतने सारे लोगों की जिंदगी लील ली।
डीएमयू (DMU) ट्रेन नंबर 74943 के गुजरने से यह हादसा हुआ। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें: अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा LIVE: रावण दहन देख रहे लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 50 से ज्यादा की मौत की आशंका
एक चश्मदीद के मुताबिक, ट्रैक पर चढ़कर लोग रावण दहन देख रहे थे, तभी तेज रफ्तार में ट्रेन वहां से गुजर गई।
पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान रेलगाड़ी आ गई और बड़ी तादाद में लोग इसकी चपेट में आ गए।
बताया जाता है कि रावण दहन के दौरान पटाखे जलने की वजह से लोग ट्रेन की सीटी की आवाज नहीं सुन सके।
ये भी पढ़ें: हादसों की रेल : ये हैं बड़े रेल हादसे, सैकड़ों यात्री गवां चुके हैं जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। घटनास्थल पर करीब 700 लोग जमा थे।
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau