/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/26/83-198080-itbp123.jpg)
69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने माइनस 30 डिग्री तापमान में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया।
आईटीबीपी के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में जवान बर्फ की सफेद चादर से ढंकी 18,000 फीट ऊंची लद्दाख की दारमा घाटी में तिरंगा फहरा कर भारत मां को सलाम करते नजर आ रहे हैं। सफेद रंग की ड्रेस पहने तिरंगा हाथ में उठाए खड़े हुए है।
बता दें कि यह पहाड़ी पंचाचूली से भी काफी जटिल और दुर्गम मानी जाती है। यहां पर मौसम खराब होने की वजह से बर्फ के तूफान की आशंका हमेशा ही बरकरार रहती है।
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से
प्रबुद्ध शुद्ध भारती... #Himveers of #ITBP with #NationalFlag somewhere in the #Himalayas in minus 30 degrees at 18K ft #RepublicDay2018#RepublicDayParade2018pic.twitter.com/y6fQGYIqQz— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018
लेकिन ये हमारे देश के जवानों का जज्बा और देश के प्रति उनके समर्पण की भावना को दिखाता है।
बता दें कि आज 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजयी चौक पर हाई प्रोफाइल समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तिरंगा फहराया तो वहीं देश के हर कोने में झंडे के नीचे वंदे मातरम्, भारत माता की जय, जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद की गूंज सुनाई पड़ी।
इसे भी पढ़ें: 69वें गणतंत्र दिवस पर जानिए 26 जनवरी की कहानी
Source : News Nation Bureau