सबसे बड़ा मुद्दा: क्या 2019 में वाराणसी फिर बनेगी मोदी की जीत की धुरी ? देखें पूरी डिबेट

17 सितंबर से शुरु हुआ पीएम मोदी का दो दिन का वाराणसी दौरा खत्म हो गया. पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर काशी को ना सिर्फ 557 करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा दिया. बल्कि अपने साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड भी काशी की जनता के सामने पेश किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सबसे बड़ा मुद्दा: क्या 2019 में वाराणसी फिर बनेगी मोदी की जीत की धुरी ? देखें पूरी डिबेट

17 सितंबर से शुरु हुआ पीएम मोदी का दो दिन का वाराणसी दौरा खत्म हो गया. पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर काशी को ना सिर्फ 557 करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा दिया. बल्कि अपने साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड भी काशी की जनता के सामने पेश किया.

Advertisment

उससे ये साफ़ है कि बीजेपी एक बार फिर वाराणसी से ही दिल्ली विजय का रास्ता तैयार करने की योजना बना रही है. लेकिन विपक्ष की राय है कि इस बार पीएम मोदी के ऐसे दौरों से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है.

सबसे बड़ा मुद्दा है कि क्या 2019 में वाराणसी फिर बनेगी मोदी की जीत की धुरी ? इसी मुद्दे पर आज अपने पसंदीदा चैनल न्यूज स्टेट (उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड) पर देख रहे हैं 'सबसे बड़ा मुद्दा' में बड़ी बहस और आप भी चैनल के ट्विटर और फेसबुक हैंडल के जरिए अपने सवालों को उठा सकते हैं।

और पढ़ें : सबसे बड़ा मुद्दा : क्या सीट बंटवारे की वजह से नहीं बन पाएगा महागठबंधन?

पूरा डिबेट शो यहां देखें : 

Source : News Nation Bureau

Sabse Bada Mudda Varansi lok sabha election 2019 PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment