सबसे बड़ा मुद्दा: क्या रामराज के आगे समाजवादी मॉडल फ़ेल है?, देखें पूरा डिबेट शो

रामराज्य स्थापित होने से ही देश आगे बढ़ेगा, समाजवाद से देश का भला होने वाला नहीं है. ये कहना है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में समाज के सबसे निचले पायदान वाले व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. गैर-बीजेपी दलों की सरकार में ऐसा नहीं होता था.

रामराज्य स्थापित होने से ही देश आगे बढ़ेगा, समाजवाद से देश का भला होने वाला नहीं है. ये कहना है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में समाज के सबसे निचले पायदान वाले व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. गैर-बीजेपी दलों की सरकार में ऐसा नहीं होता था.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सबसे बड़ा मुद्दा: क्या रामराज के आगे समाजवादी मॉडल फ़ेल है?, देखें पूरा डिबेट शो

रामराज्य स्थापित होने से ही देश आगे बढ़ेगा, समाजवाद से देश का भला होने वाला नहीं है. ये कहना है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में समाज के सबसे निचले पायदान वाले व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. गैर-बीजेपी दलों की सरकार में ऐसा नहीं होता था.

Advertisment

सवाल ये है कि क्या रामराज के आगे समाजवादी मॉडल फ़ेल है? इसी मुद्दे पर आज यूपी का नंबर-1 डिबेट शो #SabseBadaMudda में चर्चा हो रही है. एंकर अनुराग दीक्षित 'न्यूज स्टेट' पर इस मुद्दे को रख रहे हैं, जिसका जवाब वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, इलाहाबाद से हिंदू धर्मगुरू महंत कुशमुनि, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राणा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : सबसे बड़ा मुद्दा : क्या तुष्टिकरण की राजनीति से उत्तर प्रदेश में आतंकियों को मिल रही है शह?

देखें पूरा डिबेट शो -

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Socialist Anurag Dixit Sabse Bada Mudda ramrajya
Advertisment