#DeshKiBahas में दीपक चौरसिया के साथ देखिये राम मंदिर स्पेशल अयोध्या से LIVE

श्रीराम की शक्ति, पीएम मोदी की भक्ति, संघर्षों की कहानी, आंदोलन से जुड़े चेहरों की ज़ुबानी, भूमिपूजन से क्यों चिढ़े ओवैसी? किसने दी बाबरी के नाम पर 'धमकी' मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये राम मंदिर स्पेशल अयोध्या से LIVE... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

श्रीराम की शक्ति, पीएम मोदी की भक्ति, संघर्षों की कहानी, आंदोलन से जुड़े चेहरों की ज़ुबानी, भूमिपूजन से क्यों चिढ़े ओवैसी? किसने दी बाबरी के नाम पर 'धमकी' मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये राम मंदिर स्पेशल अयोध्या से LIVE... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने 9 ईंटों के साथ भूमि पूजन किया. 21 ब्राह्मणों की टीम ने भूमि पूजन करवाया. पूजा से पहले मोदी ने साष्टांग होकर रामलला से आशीर्वाद लिया. भव्य राम मंदिर का दिव्य शंखनाद, श्रीराम की शक्ति, पीएम मोदी की भक्ति, संघर्षों की कहानी, आंदोलन से जुड़े चेहरों की ज़ुबानी, भूमिपूजन से क्यों चिढ़े ओवैसी? किसने दी बाबरी के नाम पर 'धमकी' मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये राम मंदिर स्पेशल अयोध्या से LIVE... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment

भारत का जो सपना देखा था वो टूट गया : यास्मीन फारूकी, AIMPLB, सदस्य
ये कहा गया था क्योंकि हमें आस्था थी सुप्रीम कोर्ट परःयासमीन फारूकी
वहां पर मस्जिद थी हम इस बात को मानते हैं और आगे भी मानते रहेंगेः यासमीन फारूकी
ये जो कुछ भी फैसला है जो लोग सत्ता में बैठे हैं और हिन्दू-मुस्लिम की एकता को खत्म कर रहे हैंः यासमीन फारूकी
ये कहा गया था क्योंकि हमें आस्था थी सुप्रीम कोर्ट पर : यास्मीन फारूकी, AIMPLB, सदस्य
हमने जो भारत का सपना देखा था उसे तोड़ दिया गया है : यास्मीन फारूकी, AIMPLB, सदस्य
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वहां पर मंदिर नहीं था : यास्मीन फारूकी, AIMPLB, सदस्य
---

अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही सही फैसला दिया : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
हम कानून बना के मंदिर बना सकते थे, लेकिन हमें सुप्रीम कोर्ट पर अस्था थी : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
कांग्रेस ने अयोध्या पर फैसले रोकने के लिए काफी प्रयास किया था : जीवीएल नरसिम्हा राव, BJP प्रवक्ता
5 जजों ने मिलकर आम सहमति से ये फैसला सुनाया और अब आप आकर नया आरोप लगाते होः जीवीएल नरसिम्हा राव, बीजेपी प्रवक्ता
हम किसी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करते हैं हमारा ध्येय, सबका साथ सबका विकास हैः जीवीएल नरसिम्हा राव, बीजेपी प्रवक्ता
-------

आज जाकर सनातन संस्कृति को आजादी मिली है : राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी मंदिर, महंत
आज पूरा देश जश्न में डूबा है, इस वक्त ऐसी बात करना ठीक नहीं है : राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी मंदिर, महंत
130 करोड़ : राजू दास जी महाराज, हनुमान गढ़ी मंदिर, महंत
--------

यूथ के हिसाब से मैं यह कहना चाहूंगा कि मोदी जी के इस काम से उत्तर भारत में रोजगार बढ़ेगाः अंकुर मिश्रा, दर्शक
इस पूरे मामले में सबका भला होगा ये मुझे साफ तौर पर दिखाई दे रहा हैः अंकुर मिश्रा, दर्शक
-------

जितने भी हमारे हिन्दुस्तान के मुस्लिम-भाई बहन हैं वो बाबर को अपना आईकॉन नहीं मानते हैंः एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने यह भी कहा है कि जहां पर मस्जिद का निर्माण किया गया है वहां कोई राम मंदिर नहीं थाः एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला देश के हिन्दू भावनाओं को देखते हुए सुनाया थाः एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक

आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती ने उस विवादित ढांचे को गिराया थाः एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
बीजेपी हिन्दू और मुसलमानों को डिवाइड करने की कोशिश करती है और मैं ऐसी पार्टी को कभी सपोर्ट नहीं करूंगाः एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
-----
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को मानकर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दियाः जीवीएल नरसिम्हा राव, बीजेपी प्रवक्ता
ऑर्कियोलॉजी विभाग के खुदाई से प्राप्त अवशेषों से यह बात साबित होती है कि वहां पर पहले राम मंदिर थाः जीवीएल नरसिम्हा राव, बीजेपी प्रवक्ता
सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनने का फैसला तथ्य के आधार पर ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे का हवाला देते हुए ये फैसला सुनाया हैः जीवीएल नरसिम्हा राव, बीजेपी प्रवक्ता
--------

यहां का मुस्लिम और यहां के साथ-साथ पूरे देश का मुस्लिम अपने आप को राम का वंशज मानता हैः बबलू खान
जो लोग आज तक राम मंदिर का विरोध करते आ रहे हैं वो बाबर की औलादें हैंः बबलू खान
मैं ओवैसी को कहना चाहूंगा कि वो कहते हैं कि यहां बाबरी मस्जिद है थी और रहेगीः बबलू खान
सुन ओवैसी तुझे मैं बताना चाहूंगा कि तू बाबार की औलादों में से एक हैः बबलू खान
राम को अगर गलत कहोगे तो देश का मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगाः बबलू खान
जो लोग राम मंदिर का विरोध करते हैं उन्हें देश छोड़कर बाबर के देश में चले जाना चाहिएः बबलू खान
अब हमारे राम महल में प्रवेश करने जा रहे हैं उन्हें उनका घर मिल गया हैः बबलू खान
ये बाबर की औलादें हैं जो भारत में हिन्दू-मुसलमान के बीच दंगे करवाते हैंः बबलू खान
-----
अगर बबलू खान जी सचमुच राम के वंशज होते तो हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन हरकतों से वो रावण के वंशज दिखाई देते हैंः एहतेशाम हाशमी, राजनीतिक विश्लेषक
---------
जिनके यहां नारी पर हलाला करना उनका धर्म हो वो स्त्री के अपहरण को धर्म समझ रहे होंगेः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
इनके यहां किसी स्त्री की अस्मत हलाला के नाम पर लूटने को धर्म कहते हैंः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
इनके मौलवियों की भाषा भी आतंकी संगठनों के मुखियों की तरह होती है ये धर्म की क्या बात करेंगेः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Ram Mandir desh-ki-bahas deepak-chaurasia Ayodhya Ram Temple
      
Advertisment