Advertisment

राहुल गांधी मां की मदद से बना रहे मुरब्बा, देखिए VIDEO

मुरब्बे के उबलने का इंतजार करते हुए, सोनिया गांधी राहुल का जिक्र करते हुए कहती है कि, उनकी जिद सोनिया को काफी ज्यादा परेशान करती है, क्योंकि वे खुद भी काफी जिद्दी हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
rahul_Gandhi

rahul Gandhi( Photo Credit : social media)

Advertisment

नया साल शुरू होने वाला है... इसी बीच 2023 के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर एक खास वीडियो अपलोड हुआ है. इस वीडियो में राहुल अपनी मां और कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी के साथ मुरब्बा बनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वे देश की राजनीति और विपक्षी पार्टी पर चर्चा करते भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में गैस स्टोव पर मुरब्बे की तैयारी करते हुए राहुल गांधी कहते हैं, "अगर बीजेपी के लोग भी इसे चाहें, तो वे प्राप्त कर सकते हैं." इसपर मुस्कुराते हुए सोनिया बोलती हैं कि, "वे इसे हम पर फेंक देंगे." 

मुरब्बे के उबलने का इंतजार करते हुए, सोनिया गांधी राहुल का जिक्र करते हुए कहती है कि, उनकी जिद सोनिया को काफी ज्यादा परेशान करती है, क्योंकि वे खुद भी काफी जिद्दी हैं. हालांकि राहुल की एक खूबी जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, वो है उनका केयरिंग नेचर.

यह मेरी बहन का नुस्खा है...

वहीं इस वीडियो में आगे राहुल गांधी कहते हैं कि, "यह मेरी बहन का नुस्खा है, मेरा नहीं, उन्होंने नुस्खा ढूंढा और उसमें सुधार किया. मैं बस इसे लागू कर रहा हूं." उन्होंने बताया कि, परिवार में सबसे अच्छी रसोइया सोनिया गांधी की मां थीं, जिन्होंने गांधी परिवार के कश्मीरी रिश्तेदारों से कई व्यंजन सीखे.

सोनिया गांधी को पसंद है अरहर की दाल और चावल...

सोनिया गांधी कहती हैं कि, जिस तरह कोई भारतीय व्यक्ति विदेश जाता है उसे बाहरी जगहों के खाद्य पदार्थों से तालमेल बैठाने में समय लगता है, उसी तरह जब मैं यहां आई थी, तो मुझे भी तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगा था. उन्होंने कहा कि, उन्हें भारतीय स्वादों, विशेषकर मिर्च और हरे धनिये के साथ एडजस्ट होने में टाइम लगा. हालांकि अब उन्हें भारतीय भोजन से प्यार है, अब जब भी वो विदेश से लौटती हैं, तो सबसे पहली चीज जो वह चाहती हैं वह है अरहर की दाल और चावल...

Source : News Nation Bureau

sonia gandhi marmalad rahul gandhi marmalade recipe rahul gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment