Video: कश्मीरी युवकों ने जवानों को मारी लात, फिर भी सेना ने नहीं दिया कोई जवाब

इन दिनों जम्मू कश्मीर में हालात कितने खराब है इसकी बानगी एक वीडियो के सामने आने के बाद दिखी है

इन दिनों जम्मू कश्मीर में हालात कितने खराब है इसकी बानगी एक वीडियो के सामने आने के बाद दिखी है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Video: कश्मीरी युवकों ने जवानों को मारी लात, फिर भी सेना ने नहीं दिया कोई जवाब

जवानों को पीटते कश्मीरी युवक

इन दिनों जम्मू कश्मीर में हालात कितने खराब है इसकी बानगी एक वीडियो के सामने आने के बाद दिखी है। वीडियो में घाटी के कुछ नौजवान सीआरपीएफ़ के जवानों को भद्दी-भद्दी गालियां देते दिख रहे हैं। उन्हें मार रहे हैं लेकिन हाथों में हथियार लिए जवान चुप-चाप भीड़ के बीच से आगे बढ़ रहे हैं।

Advertisment

जो जवान देश की सीमा पर 24 घंटे देश की सुरक्षा में हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं उन्हें अपने देश के अंदर ही विरोधों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इन जवानों के मनोबल पर इसका कैसा असर पड़ रहा होगा। ये जवान चाहते तो उन युवकों को इसका करारा जवाब दे सकते थे। लेकिन अनुशासन और वहां के स्थानीय हालात को देखते हुए सेना ने संयम बरता जो काबिल ए तारीफ है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोश मीजिया पर ये वायरल हो गया है और अबतक 20 हजार से ज्यादा लोग  इसे शेयर कर चुके हैं। सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसे व्यवहार को लेकर सभी लोग कश्मीरी युवकों की तीखी आलोचना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में फिर से होने वाले उपचुनाव को लेकर अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया

जिनकी गोलियों के सामने आतंकी तक नहीं टिकते वहीं जवान शांति बनाए रखने के लिए उनको भाड़े पर लाए गए ये नौजवना मारते रहे लेकिन भारतीय जवान सबकुछ झेलते हुए भी आगे बढ़ते रहे। इतना ही इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवक ने एक जवान के हेलमेट को भी उसके सर से उठा कर नीचे फेंक दिया।

ये भी पढ़ें: Instagram पर पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले नेता

Source : News Nation Bureau

srinagar Jammu and Kashmir Central Reserve Police Force
      
Advertisment