इन दिनों जम्मू कश्मीर में हालात कितने खराब है इसकी बानगी एक वीडियो के सामने आने के बाद दिखी है। वीडियो में घाटी के कुछ नौजवान सीआरपीएफ़ के जवानों को भद्दी-भद्दी गालियां देते दिख रहे हैं। उन्हें मार रहे हैं लेकिन हाथों में हथियार लिए जवान चुप-चाप भीड़ के बीच से आगे बढ़ रहे हैं।
जो जवान देश की सीमा पर 24 घंटे देश की सुरक्षा में हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं उन्हें अपने देश के अंदर ही विरोधों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इन जवानों के मनोबल पर इसका कैसा असर पड़ रहा होगा। ये जवान चाहते तो उन युवकों को इसका करारा जवाब दे सकते थे। लेकिन अनुशासन और वहां के स्थानीय हालात को देखते हुए सेना ने संयम बरता जो काबिल ए तारीफ है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोश मीजिया पर ये वायरल हो गया है और अबतक 20 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसे व्यवहार को लेकर सभी लोग कश्मीरी युवकों की तीखी आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में फिर से होने वाले उपचुनाव को लेकर अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया
जिनकी गोलियों के सामने आतंकी तक नहीं टिकते वहीं जवान शांति बनाए रखने के लिए उनको भाड़े पर लाए गए ये नौजवना मारते रहे लेकिन भारतीय जवान सबकुछ झेलते हुए भी आगे बढ़ते रहे। इतना ही इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवक ने एक जवान के हेलमेट को भी उसके सर से उठा कर नीचे फेंक दिया।
ये भी पढ़ें: Instagram पर पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले नेता
Source : News Nation Bureau