(Source Credit: @ANI_news)
दिल्ली में सोमवार रात दो जगह आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली के सदर बाजार इलाके में झोपड़ियों में और तिब्बती मार्केट में आग लगने की घटना हुई है।
सदर बाज़ार की झोपड़ियों में आग लगने के कुछ ही समय बाद मौके पर 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। तिब्बती मार्केट में भी फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यहां 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।
#WATCH: Massive fire breaks out in slums near Sadar Bazar area of Delhi, 15 fire tenders on the spot. pic.twitter.com/E83KVJH0Yy
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016
इस आग से भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। आग से अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा रहा है।
#WATCH: Massive fire breaks out in slums near Sadar Bazar area of Delhi, 15 fire tenders on the spot. pic.twitter.com/ThEjsfZe94
— ANI (@ANI_news) November 7, 2016