जगदलपुर-भुवनेश्वर 'हीराखंड एक्सप्रेस' हादसे में 36 लोगों की मौत, साजिश की आशंका

जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस की 8 बोगियां शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पटरी से उतर गई। इसमें 28 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। 200 से अधिक यात्री घायल हो गए। रेलवे ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन मरने वालों की संख्या के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस की 8 बोगियां शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पटरी से उतर गई। इसमें 28 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। 200 से अधिक यात्री घायल हो गए। रेलवे ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन मरने वालों की संख्या के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जगदलपुर-भुवनेश्वर 'हीराखंड एक्सप्रेस' हादसे में 36 लोगों की मौत, साजिश की आशंका

जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस की 8 बोगियां शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पटरी से उतर गई। इसमें कम से कम 36 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। रायगढ़ की कलेक्टर पूनम गुहा ने यह जानकारी दी है।

Advertisment

वहीं, हादसे में घायलों की संख्या आधिकारिक तौर पर 50 बताई जा रही है। हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक 200 से ज्यादा यात्री इसमें घायल हुए हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर राहत ट्रेन पहुंच गई है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। रेलवे के अनुसार ओडिशा के रायगढ़ से 20 किमी दूर आंध्रप्रदेश में विजयनगरम के कुनेरु स्टेशन पर हीराखंड एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। जिस जगह यह हादसा वह आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा के पास है।

मिली जानकारी के अनुसार पटरी से उतरने वाली बोगियों में इंजन के साथ लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक थ्री एसी कोच और एक सेकंड एसी कोच शामिल हैं।

घायलों को रायगढ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। इससे पहले रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनिल सक्सेना 23 लोगों के मौत की बात बताई थी।

हीराखंड एक्सप्रेस जगदलपुर से दिन में 3 बजे रवाना हुई थी और रात 11 बजे रायगढ़ा पहुंची, यहां से साढ़े 11 बजे रवाना होने के कुछ देर बाद ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।

LIVE UPDATES 

# अब तक इस हादसे में 36 लोगों की जान जा चुकी है।

# सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने हादसे में किसी साजिश से इंकार नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार जहां यह घटना घटी है, वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में संभव है कि पटरियों से छेड़छाड़ हुई हो। हालांकि अभी रेलवे ने अभी मामले की जांच की बात कही है।  

हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 32 हो गई है।

आधिकारिक खबरों के मुताबिक अब तक 26 लोगों की जाम इस हादसे में गई है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे वोर्ड के चेयरमेन एके मित्तल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।


भारतीय रेल के प्रवक्ता अनिल सक्सेना अनिल सक्सेना ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी

हीराखंड एक्सप्रेस' हादसे में मृतकों के लिए रेलवे ने दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है जबकि गंभीर रूप से घायलों को लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 'हीराखंड एक्सप्रेस' रेल हादसे पर दुख जताया। कहा- 'दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं।'

रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है

BSNL NO06856-223400, 06856-223500, BSNL 9439741181, 9439741071, Airtel07681878777

विजयनगरम रेलवे स्टेशन के लिए हेल्प् लाइन नंबरः

83331, 83332, 83333,83334, BSNL Land Line 08922-221202, 08922-221206 and mobile number8500358610, 08500358712

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन लिए हेल्प् लाइन नंबरःः

83003,83005, 83006,BSNL land line 8912746344, 891246330

Train Accident Hirakhand express Jagdalpur Bhubaneswar express
      
Advertisment