जगदलपुर से भुवनेश्वर जाने वाली हीराखंड एक्सप्रेस की 8 बोगियां शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पटरी से उतर गई। इसमें कम से कम 36 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। रायगढ़ की कलेक्टर पूनम गुहा ने यह जानकारी दी है।
वहीं, हादसे में घायलों की संख्या आधिकारिक तौर पर 50 बताई जा रही है। हालांकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक 200 से ज्यादा यात्री इसमें घायल हुए हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर राहत ट्रेन पहुंच गई है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। रेलवे के अनुसार ओडिशा के रायगढ़ से 20 किमी दूर आंध्रप्रदेश में विजयनगरम के कुनेरु स्टेशन पर हीराखंड एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। जिस जगह यह हादसा वह आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा के पास है।
मिली जानकारी के अनुसार पटरी से उतरने वाली बोगियों में इंजन के साथ लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक थ्री एसी कोच और एक सेकंड एसी कोच शामिल हैं।
8 coaches of Jagdalpur -Bhubaneswar Hirakhand express train derail near Kuleri station 30 km from Rayaga(Odisha). More details awaited
— ANI (@ANI_news) January 21, 2017
घायलों को रायगढ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। इससे पहले रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनिल सक्सेना 23 लोगों के मौत की बात बताई थी।
हीराखंड एक्सप्रेस जगदलपुर से दिन में 3 बजे रवाना हुई थी और रात 11 बजे रायगढ़ा पहुंची, यहां से साढ़े 11 बजे रवाना होने के कुछ देर बाद ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।
LIVE UPDATES
# अब तक इस हादसे में 36 लोगों की जान जा चुकी है।
Death toll in #HirakhandExpress derailment rises to 36.
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
# सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने हादसे में किसी साजिश से इंकार नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार जहां यह घटना घटी है, वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में संभव है कि पटरियों से छेड़छाड़ हुई हो। हालांकि अभी रेलवे ने अभी मामले की जांच की बात कही है।
Sabotage not ruled out in #HirakhandExpress derailment, says Railway Ministry sources
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 32 हो गई है।
32 have been reported dead, about 50 injured: Poonam Guha, Collector Rayagada on #HirakhandExpress derailment pic.twitter.com/1rSxbXT7EX
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
आधिकारिक खबरों के मुताबिक अब तक 26 लोगों की जाम इस हादसे में गई है।
26 people have died according to latest information. 23 injured persons being treated in Rayagada hospital: RP Choudhary, ASP pic.twitter.com/FAlWVjjxhw
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे वोर्ड के चेयरमेन एके मित्तल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
Railways Minister Suresh Prabhu along with Railway Board Chairman A K Mittal rushing to the #HirakhandExpress derailment site in Andhra
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
भारतीय रेल के प्रवक्ता अनिल सक्सेना अनिल सक्सेना ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी
Cause to be investigated from all angles. If there was any unusual activity, or tampering with track, it will be probed:Anil Saxena,Railways pic.twitter.com/erBpxU3jsA
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
हीराखंड एक्सप्रेस' हादसे में मृतकों के लिए रेलवे ने दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है जबकि गंभीर रूप से घायलों को लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
Hirakhand express derailment:Railway Min Suresh Prabhu announces Rs 2 lakh for kin of deceased ppl,25K for injured,50K for seriously injured
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 'हीराखंड एक्सप्रेस' रेल हादसे पर दुख जताया। कहा- 'दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं।'
My condolences to the families who lost their loved ones. We are investigating the reason for accident: Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu.
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है
BSNL NO06856-223400, 06856-223500, BSNL 9439741181, 9439741071, Airtel07681878777
विजयनगरम रेलवे स्टेशन के लिए हेल्प् लाइन नंबरः
83331, 83332, 83333,83334, BSNL Land Line 08922-221202, 08922-221206 and mobile number8500358610, 08500358712
विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन लिए हेल्प् लाइन नंबरःः
83003,83005, 83006,BSNL land line 8912746344, 891246330