#NNBADASAWAAL : क्या 2019 चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है राफेल ?

राफेल डील पर सियासी घमासान शांत नहीं होने का नाम ले रहा है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद तो इस आग में और घी डालने का काम किया है. बड़ा सवाल यह है कि क्या राफेल डील 2019 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

राफेल डील पर सियासी घमासान शांत नहीं होने का नाम ले रहा है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद तो इस आग में और घी डालने का काम किया है. बड़ा सवाल यह है कि क्या राफेल डील 2019 के चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
#NNBADASAWAAL :  क्या 2019 चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है राफेल ?

बड़ा सवाल डिबेट शो

राफेल डील पर सियासी घमासान शांत नहीं होने का नाम ले रहा है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद तो इस आग में और घी डालने का काम किया है. बता दें कि राफेल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बयान दिया कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार ने सुझाया था. उनके पास और कोई विकल्प नहीं था.

Advertisment

जिसके बाद कांग्रेस-बीजेपी एक बार फिर से सामने आ गई है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'देश के साथ विश्वासघात किया और सैनिकों के लहू का अपमान किया. पीएम ने बंद दरवाज़ों के पीछे खुद राफेल सौदे की बातचीत की और उसमें बदलाव किए.'

जिसपर बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया. सवाल यह है कि 2019 का चुनाव बेहद करीब आनेवाला है. ऐसे में क्या राफेल डील चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा. इसी मुद्दे पर आज हमारे एंकर अजय कुमार #NNBADASAWAAL करेंगे. जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदोरिया, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन, एयर मार्शल आरसी बाजपेयी और पत्रकार विनोद अग्निहोत्री इस मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे.

शाम 5 बजे #NewsNation और @NewsState पर लाइव कार्यक्रम देखें.

और पढ़ें : #NNBADASAWAAL: क्या पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए ?

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi BJP Government Ajay Kumar Rafael Deal Rafael scam Bada Sawaal
      
Advertisment