/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/03/85-pmmodi.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तिरुपति बालाजी के दौरे पर हैं। पीएम वहां इंडियन साइंस कांग्रेस (IOC) के 104वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पीएम बनने के बाद मोदी की यह दूसरी बालाजी यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद मोदी वहां आए नोबेल पुरस्कार विजेताओं समेत दुनिया भर के मशहूर वैज्ञानिकों की सभा को संबोधित कर रहे है।
LIVE UPDATE
-हमारे टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट्स को और समृद्ध होने की जरूरत है। इससे वे दुनिया का मानकों पर खरा उतर सकेंगे- पीएम मोदी
-विज्ञान के जरिए ही लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है-पीएम मोदी
Science must meet the rising aspirations of our people: PM Narendra Modi
— ANI (@ANI_news) January 3, 2017
-वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक संस्थाओं को सर्वोत्तम सहयोग प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है-पीएम मोदी
Govt is committed to supporting diff streams of scientific knowledge frm fundamental sience to applied sc with emphasis on innovations-PM pic.twitter.com/jzR5pCVodh
— ANI (@ANI_news) January 3, 2017
-हमारे वैज्ञानिकों ने देश के सामरिक दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है- पीएम मोदी
-हमारी प्राथमिकता प्राइमरी शिक्षा तथा बेटियां-पीएम मोदी
-मंत्रालयों, विज्ञानियों व स्टार्ट-अप कंपनियों को अथक काम करना होगा-पीएम मोदी
-2030 तक भारत विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शुमार होगा-पीएम मोदी
-हमारे तकनीकी संस्थानों को आर समृद्ध होनो की जरूरत है। इससे वे दुनिया का मानकों पर खरे उतर सकेंगे- पीएम मोदी
-हम तकनीक पर हमेशा ध्यान रखेंगे और विकास के लिए उनका लाभ उठाने को हमेशा तैयार रहेंगे- पीएम मोदी
-पीएम मोदी तिरुपति पहुंचे, विज्ञान कांग्रेस का किया उद्घाटन
कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी एक चाय कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश के करीब 50 वैज्ञानिक और हस्तियों से चर्चा भी करेंगे।
बता दें कि तिरुपति में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का यह दूसरा कार्यक्रम है। इस साल भारतीय विज्ञान कांग्रेस की 104वां कार्यक्रम है। कार्यक्रम के संबोधन के बाद पीएम मोदी वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे। इस मंदिर में पीएम मोदी आज दूसरी बार प्रवेश करेंगे। इससे पहले वे पिछले साल 22 अक्तूबर को यहां आए थे।