logo-image

पीएम मोदी बोले, 2017 का चुनाव हार-जीत नहीं, बीजेपी के लिए एक जिम्मेदारी है

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सियासी नब्ज को टटोलने के लिए पीएम मोदी ने रमाबाई अंबेडकर मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित किया।

Updated on: 02 Jan 2017, 03:28 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सियासी नब्ज को टटोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रमाबाई अंबेडकर मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, उमा भारती, कलराज मिश्र सहित यूपी कोटे के सभी मंत्रियों के अलावा कई और दिग्गज मौजूद हैं। 

लाइव अपडेटः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

- कई सालों से राजनीति में हूं, ढाई साल से प्रधान सेवक के रूप में आपकी सेवा की

- पूरे जीवन में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला

- लखनऊ की धरती अटल बिहारी वाजयेपी की कर्मभूमि है

- ये रैली देखने के बाद अब किसी को मेहनत करनी नहीं पड़ेगी कि यूपी में क्या होने वाला है, क्योंकि हवा का रुख साफ-साफ नज़र आ रहा है। राजनीतिक पंडित रैली देखने के बाद परेशान हैं

- यूपी में बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा

- कुछ लोग कहते हैं बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा, मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है, 14 साल के लिए यूपी में विकास का वनवास हो गया है

- भारत को आगे बढ़ना है तो यूपी का आगे बढ़ना बहुत जरूरी है, यहां के लोग राजनीति के हिसाब से अच्छी समझ रखते हैं

- हिंदुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि हमें उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना पड़ेगा

- विकास इनकी प्राथमिकता नहीं है, क्या कारण है कि गन्ना किसानों के पैसे इतने सालों तक लटके रहे?

- उत्तर प्रदेश की सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है, लेकिन राज्य की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए

- दलों की राजनीति दलों तक सीमित होनी चाहिए, देश की जनता के साथ नहीं होनी चाहिए

- किसानों की हालत मंजूर नहीं, स्थिति बदलनी चाहिए, इसके लिए परिवर्तन जरूरी और परिवर्तन रैली से इसे बदलने का संकल्प लिया है

- कई पार्टियां मिलकर कह रही हैं कि मोदी को हटाओ, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, अब फैसला जनता को करना है

- एकमात्र बीजेपी ऐसी पार्टी है, जिसे यूपी के विकास की चिंता है

- यूपी में भी आधा-अधूरा कुछ मत करना, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना, ताकि विकास में कोई रुकावट ना आए

- अगर यूपी की जनता को दिन-रात गुंडागर्दी का सामना करना पड़े तो क्या ये आपको मंजूर है? क्या जमीनों को लूटने वाले जाने चाहिए? सामान्य नागरिक को जीने का हक मिलना चाहिए? हमें अवसर दें, हम आपको गुंडागर्दी दूरकर सब कुछ ठीक करेंगे

- मोदी पैसा ले ले तो भी परेशान, मोदी पैसा गरीबों में बांट दे तो भी परेशान (विपक्षियों पर साधा निशाना)

- बीजेपी के लिए यह चुनाव सिर्फ हार-जीत का मसला नहीं है, यह एक जिम्मेदारी का काम है, हमें खुद को योग्य बनाकर आगे बढ़ना है

राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

- यूपी का अब तक विकास नहीं हो पाया

- यूपी में सुशासन को घर वापसी करेंगे

- आज यूपी में जैसे हालात हैं, सभी पार्टियां डरी हुई हैं। सपा में दंगल चल रहा है।

- किसानों का अभी भी 2.5 करोड़ बकाया

- एसपी की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है

- गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 6 हजार करोड़ दिया

- यूपी की जनता को दंगल नहीं, मंगल चाहिए

- यूपी किसानों को सरकार की फ्रिक नहीं

- नोटबंदी साहसिक और ऐतिहासिक फैसला

- पीएम ने फैसला किया है कि क्लास 4, पुलिस कॉन्सटेबल के लिए जो नियुक्तियां होगीं, उसमें इंटरव्यू नहीं होगा

- पढ़ने वाले बच्चों-जवानों को अपनी मार्कशीट सत्यापित कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है

अमित शाह ने क्या कहा?

- यूपी में सपा सरकार का ट्रांसफर्मर जल चुका है वो यूपी में केंद्र सरकार के विकास की बिजली को नहीं पहुंचा पाता हैः अमित शाह

- सपा को डर है कि अगर योजनाएं गरीबों तक पहुंची, तो मीदीजी की लोकप्रियता बढ़ जाएगीः अमित शाह

- चाचा भतीजा कमीशन को लेकर लड़ते रहे, और गरीब किसानों का हित भूल गएः अमित शाह

- चाचा मुख्यमंत्री बने या भतीजा, यह मुद्दा नहीं है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है या नहीं, यह मुद्दा हैः अमित शाह

- आजकल यूपी में रोज लोगों के सामने नए-नए नाटक सामने आ रहे हैं। ये ध्यान बंटाने के अलावा कुछ और नहीं हैः अमित शाह

- नोटबंदी के फैसले से युवा, गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए बराबरी के लिए सही साबित होगाः अमित शाह

- यूपी में महिलाएं महफूज नहीं है, आप भाजपा की सरकार बनाएं, एक हफ्ते के भीतर सारे गुंडे प्रदेश छोड़कर चले जाएंगेः अमित शाह

- लखनऊ से भ्रष्टाचार की गंगा बहती है, इसलिए कभी यूपी का विकास नहीं हो सकता हैः अमित शाह

- मोदी जी ने हर साल यूपी को 1 लाख करोड़ से ज्यादा दिया, लेकिन यूपी का विकास नहीं हुआः अमित शाह

- केंद्र में अगर बहुमत की सरकार है तो यूपी की बदौलत, क्योंकि मोदी जी यूपी वाले हैंः अमित शाह

- मोदी जी यूपी की जनता के सहयोग से ही पीएम बनें है, और उनके मन की इच्छा है कि उत्तर प्रदेश का विकास होः अमित शाह

- सबसे ज्यादा मेहनतकश किसान अगर कहीं है तो यूपी में हैं, सबसे तेज युवा कहीं है तो वो है यूपी में हैं:अमित शाह

- हमने परिवर्तन करके दिखाया, हम 10 प्रदेशों की स्थिति बदल कर दिखाई हैः अमित शाह

- आपका कोई रिश्तेदार अगर बीजेपी शासित प्रदेश में रहता है तो फोन कर के पूछिए कि वहां 24 घंटे बिजली आती है या नहीः अमित शाह

खबरों की माने तो पीएम रैली के दौरान कई बड़े चुनावी ऐलान कर सकते हैं। पार्टी का दावा है कि यह रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली है। पीएम के साथ मंच पर बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।