प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेलगाम में लिंगायत एजुकेशन सोसाइटी के सौ साल पूरे होने के मौके पर छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, '100 साल तक राजनीतिक दल भी जिंदा नहीं रह पाते हैं। ऐसे में लिंगायत शिक्षा समिति देश के लिए मिसाल है।' नोटबंदी का विरोध कर रही कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '2जी और कोल स्कैम में करोड़ों खाने वाले 4000 रु. के लिए लाइन में खड़े हैं।'
शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्लियामेंट स्ट्रीट बैंक से पैसा निकालने पहुंचे थे।
अपडेट्स:-
कालेधन पर 200 फीसदी जुर्माना लगेगा: पीएम मोदी
देशवासियों, अगर आपको मुझपर भरोसा है तो मुझे अपना आशीर्वाद दें: पीएम मोदी
मैंने देश के सामने कुछ नहीं छुपाया: पीएम मोदी
कांग्रेस की ताकत चवन्नी बंद करने की ही थी : पीएम मोदी
अब मुझसे पूछा जा रहा है कि आपने 500 और 1,000 की नोटें क्यों बंद कर दीं। जब आपने चवन्नी बंद की तो मैंने कुछ पूछा?: PM मोदी
बेईमानों को सजा देने के लिए अगर 50 दिन कष्ट झेलना पड़े तो आप मेरा साथ दें: पीएम मोदी
2जी और कोल स्कैम में करोड़ों खाने वाले 4000 रु. के लिए लाइन में खड़े हैं: पीएम मोदी
21वीं सदी में कौशलयुक्त और पढ़े-लिखे युवा ही दुनिया में भारत का लोहा मनवा सकते हैं : पीएम मोदी
क्या लिंगायत एजुकेशन सोसाइटी यह संकल्प कर सकता है कि 2020 के ओलिंपिक में कुछ गोड्म मेडल यहां से होंगे? : पीएम मोदी
मैं आज आपसे कुछ मांगकर जाना चाहता हूं: पीएम मोदी
100 साल तक राजनीतिक दल भी जिंदा नहीं रह पाते हैं। ऐसे में लिंगायत शिक्षा समिति देश के लिए मिसाल है: पीएम मोदी
100 साल कितनी पीढ़ियों ने तपस्या की होगी तब जाकर ऐसी एक प्राणवान व्यवस्था का जन्म हुआ होगा: पीएम मोदी