Video: पीएम मोदी ने कहा, रेल से मिलेगी देश को गति और प्रगति

पीएम ने कहा, 'सारी दुनिया की रेल बदल गई, क्या कारण है की हम एक सीमा में बंध गये हैं।'

पीएम ने कहा, 'सारी दुनिया की रेल बदल गई, क्या कारण है की हम एक सीमा में बंध गये हैं।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: पीएम मोदी ने कहा, रेल से मिलेगी देश को गति और प्रगति

वीडिय कांफ्रेंसिंग से पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजकुंड में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय रेल विकास शिविर को संबोधित किया। पीएम ने कहा, 'सारी दुनिया की रेल बदल गई, क्या कारण है की हम एक सीमा में बंध गये हैं।' उन्होंने कहा कि देश को गति चाहिए तो भी रेल से मिलेगी और प्रगति चाहिए तो भी रेल से मिलेगी।

Advertisment

अपडेट्स:-

रेल से जुड़ा गरीब से गरीब साथी की जिंदगी में बदलाव जरूरी: पीएम मोदी

बचपन से जुड़ी चीजों को सही करने का अलग मजा होता है: पीएम मोदी

रेल से मेरा पुराना नाता है, मेरा बचपन रेल की पटरी पर गुजरा है: पीएम मोदी

शताब्दी बदल चुकी है रेल भी बदलनी चाहिए: पीएम मोदी

मेरा पहला सपना रेल के सबसे छोटे साथी के बच्चों को ऊंचाई देना: पीएम मोदी

मैंने व्यवस्था को दुरुस्त करने का साहस किया है: पीएम मोदी

रेलवे को विकसित और आर्थिक रूप से मजबूत होना है: पीएम मोदी

इससे भारत को और जो लोग रेलवे में काम कर रहे उन्हें फायदा होगा: पीएम मोदी

कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन हमें साथ काम करना है और सोचना है कि रेलवे को कैसा होना चाहिए: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi pm-modi-live Surajkund
Advertisment