नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमलावर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। 8 लाख करोड़ का घोटाला। और मैं ये पूरी ज़िम्मेदारी से बोल रह हूं।' केजरीवाल ने कहा, 'अगर 500 रु. और 1000 रु. के नोट बन्द करके 2000 के नोट लाने से भ्रष्टाचार कम होता तो सबसे पहले मैं मोदी जी का साथ देता।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के लोन माफ किए जाने की खबर पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'पहले विजय माल्या को प्लेन में बिठा के भगा दिया, और अब उसका लोन माफ़ कर दिया। वहीं ग्रीन पीस एनजीओ की प्रमुख को पुलिस ने हवाई जहाज से उतार लिया।'
अपने फेसबुक के ऑफिशियल पेज से लाइव करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'कितनी लड़कियों की शादी टूट गयी पर जनार्दन रेड्डी ने 500 करोड़ में बेटी की शादी कैसे की?'
और पढ़ें: सरकार और बैंक ने कहा माल्या का लोन माफ नहीं, वसूलने की कोशिश जारी
केजरीवाल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि सरकार दुकानदारों और व्यापारियों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के कई बाजारों में गए थे। सब जगह इनकम टैक्स वाले घूम रहे हैं, दुकानों पर ठप्पा लगाया जा रहा है, जनार्दन रेड्डी पर ठप्पा क्यों नहीं लगा रहे।
और पढ़ें: 'खनन किंग' रेड्डी की बेटी की शादी की गूंज अब संसद में भी, जानें क्यों?
अपडेट्स:-
काला धन खत्म करने की नहीं, काला धन पैदा करने की स्कीम है : केजरीवाल
सारा देश देख रहा है कि जिनके पास कला धन है उनमें से किसी पर कार्रवाई नहीं हुई: केजरीवाल
बैंकों की लाइनों में लगे लोगों को हार्ट अटैक हो रहा है : केजरीवाल
मोदी जी बताएं कि 50 दिनों में काला धन कैसे आ जाएगा: केजरीवाल
हार्ट अटैक लाईन में लगे लोगों को आ रहा है : केजरीवाल
2000 के नोट लाने से काला धन वालों को ज़्यादा सहूलियत होगी: केजरीवाल
पहले 1000 के नोट में रिश्वत देते थे, अब 2000 के नोट में देंगे: केजरीवाल
कितनी लड़कियों की शादी टूट गयी पर जनार्दन रेड्डी ने 500 करोड़ में बेटी की शादी कैसे की?: केजरीवाल
पहले विजय माल्या को प्लेन में बिठा के भगा दिया, और अब उसका लोन माफ़ कर दिया: केजरीवाल
क्या रिश्ता है मोदी जी का विजय माल्या से? : केजरीवाल
अभी 3 दिन पहले SBI ने 63 उद्योगपतियों का लोन माफ़ किया और देश को बेवकूफ बना रहे हैं : केजरीवाल
और पढ़ें: ममता बनर्जी और केजरीवाल ने केंद्र को 'नोटबंदी' पर दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
Source : News Nation Bureau