राम का नाम लेंगे तो क्या जला दोगे? देखें दीपक चौरसिया के साथ ​​​​​#DeshKiBahas

अलीगढ़ में पूजा करने पर महिला को जिंदा जलाने की धमकी मिली है. कट्टरपंथियों ने महिलाओं के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए हैं. पोस्टर चिपकाकर महिला को मारने की धमकी दी जा रही है.

अलीगढ़ में पूजा करने पर महिला को जिंदा जलाने की धमकी मिली है. कट्टरपंथियों ने महिलाओं के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए हैं. पोस्टर चिपकाकर महिला को मारने की धमकी दी जा रही है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
deshkibahas

दीपक चौरसिया के साथ #DeshKiBahas( Photo Credit : फाइल फोटो)

अलीगढ़ में पूजा करने पर महिला को जिंदा जलाने की धमकी मिली है. कट्टरपंथियों ने महिलाओं के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए हैं. पोस्टर चिपकाकर महिला को मारने की धमकी दी जा रही है. रूबी को इस्लाम से खारिज करने की धमकी दी जा रही है. भूमिपूजन के दिन रूबी ने घर में भगवान राम की पूजा की थी. रूबी आसिफ के भगवान राम की पूजा से कट्टरपंथी भड़के. कट्टरपंथियों ने दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में रूबी के पोस्टर चिपकाए. पोस्टर में रूबी आसिफ खान की पूजा करते हुए तस्वीर है. कट्टरपंथियों ने पोस्टर पर लिखा- 'रूबी को इस्लाम से खारिज करो'. आज इसी मुद्दे पर होगी देश की बहस. पूरे पैनल के साथ चर्चा होगी. देखें देश की बहस ​​​​​#DeshKiBahas दीपक चौरसिया के साथ रात 8: 26 बजे.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia ram secular gang
      
Advertisment