मुंबई की लोकल ट्रेन में एक युवक के स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक तेजी से चलती लोकल ट्रेन के गेट पर लगे डंडे पर झूल रहा था। जिसके कुछ ही देर बाद वो खंभे से टकराकर ट्रेन से गिर जाता है।
गिरने के कुछ ही देर बाद एक तेज आवाज आती है और लोग अचंभे से चिल्लाने लगते हैं। कुछ देर बात पता चलता है कि शख्स लैम्प पोस्ट से टकरा गया था। और स्टंट के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इससे पहले भी मुंबई लोकल ट्रेनों में स्टंट के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
Source : News Nation Bureau