देखें: दिव्यांग बच्ची ने पीएम मोदी के लिए पढ़ी रमायण की पंक्तियां

जन्मदिन के अवसर पर मोदी ने समाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांग बच्चों को संबोघित किया। इस अवसर पर एक दिव्यांग बच्चे ने मोदी के लिए रामायण की कुछ पंक्तियां पढ़ी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
देखें: दिव्यांग बच्ची ने पीएम मोदी  के लिए पढ़ी रमायण की पंक्तियां

फाईल फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को 66 साल के हो गए । इस दिन की शुरूआत में सबसे पहले मोदी ने गुजरात जाकर मां हीरावाई से आशीर्वाद लिया ।

Advertisment

जन्मदिन के अवसर पर मोदी ने समाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांग बच्चों को संबोघित किया। इस अवसर पर एक दिव्यांग बच्चे ने मोदी के लिए रामायण की कुछ पंक्तियां पढ़ी।

मोदी ने कहा कि दिव्यांग भाई बहन को किसी के दया की जरुरत नहीं है। वो ज़िदगी को बेहतर बनाना खुद जानते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगो को सहायिक उपकरण भी दिए ।

 

 

Birthday girl reads Navsari celebration PM modi Ramayana
      
Advertisment