New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/17/36-82416263-modijifh_6.jpg)
फाईल फोटो
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को 66 साल के हो गए । इस दिन की शुरूआत में सबसे पहले मोदी ने गुजरात जाकर मां हीरावाई से आशीर्वाद लिया ।
Advertisment
जन्मदिन के अवसर पर मोदी ने समाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांग बच्चों को संबोघित किया। इस अवसर पर एक दिव्यांग बच्चे ने मोदी के लिए रामायण की कुछ पंक्तियां पढ़ी।
मोदी ने कहा कि दिव्यांग भाई बहन को किसी के दया की जरुरत नहीं है। वो ज़िदगी को बेहतर बनाना खुद जानते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगो को सहायिक उपकरण भी दिए ।
#WATCH A Specially abled girl reads a snippet from Ramayana in PM Modi's presence in Navsari, Gujarat pic.twitter.com/YtlWZurIlh
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016