खोज खबर में आज देखें दीपक चौरसिया के साथ 'फरमान नहीं हनुमान'

'खोज खबर' का जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया 'फरमान नहीं हनुमान' मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानो से बहस करेंगे.

'खोज खबर' का जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया 'फरमान नहीं हनुमान' मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानो से बहस करेंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Khoj Khabar

खोज खबर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

न्यूज नेशन पर रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया 'फरमान नहीं हनुमान' मुद्दे पर चैनल पर आए मेहमानो से बहस की. इस बहस में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्त हरीश खुराना, मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता अब्दुल खलीक, भारतीय मुस्लिम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर शोएब जामी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल के अलावा एआईएमआईएम प्रवक्ता असीम वकार लखनऊ से थे तो वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार के साथ यूथ ऑफ इक्वेलिटी के कौशल कांत मिश्रा इस बहस में शामिल हुए

Advertisment

इस बहस के शुरूआत मेंं आम आदमी पार्टी के स्टार कैंपेनर मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में मुसलमानों ने कांग्रेस को भी वोट दिया, अब आम आदमी पार्टी को भी वोट दिया. केजरीवाल सभी धर्मों को मानने वाले हैं उन्होंने विकास की बात की है. बहस के दौरान जब मुद्दा सीएए के विरोध में शाहीन बाग के प्रदर्शन पर पहुंचा तो वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीएए का भारतीय मुसलमानों से क्या लेना देना है. आइए आपको इस वीडियो में दिखाते हैं खोज खबर की शानदार डीबेट

वहीं इस बहस में जब वरिष्ठ पत्रकार अवधेश मिश्रा को बोलने का मौका दिया गया तो उन्होंने कहा कि, केजरीवाल जब 2015 में चुनाव जीते तो हनुमान मंदिर नहीं गए. इस बार क्यों गए. पिछली बार ईद मिलन समारोह में भी नहीं गए. मुसलमानों के लिए मजबूरी है अरविंद केजरीवाल. क्योंकि वे बीजेपी को अपना दुश्मान मानते हैं.

arvind kejriwal deepak-chaurasia Khoj Khabar Live Debate Show Farman ya Hanuman
      
Advertisment