/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/06/kejrival45-32.jpg)
faile photo( Photo Credit : News Nation)
जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं.. वहां चुनावी बिसात बिछ चुकी है. नेता एक दूसरे की पार्टी पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.. ताजा मामला पंजाब से सामने आया है. जहां एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कपड़ों को लेकर कमेंट किया था. साथ ही अन्य कई आरोप भी आम आदमी पार्टी पर लगाए थे. इसका पलटवार करते हुए केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से चन्नी को घेरने की कोशिश की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चन्नी साहिब को मेरे कपड़े पसंद नहीं कोई बात नहीं है.. जनता को मरे कपड़े पसंद है.. चुनाव में जनता इसका जवाब भी दे देगी..
चन्नी साहिब, आपको मेरे कपड़े पसंद नहीं। कोई बात नहीं। जनता को पसंद हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2021
कपड़े छोड़ो। ये वादे कब पूरे करोगे?
1. हर बेरोज़गार को रोज़गार कब दोगे
2. किसानों के क़र्ज़े कब माफ़ करोगे
3. बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते
4. दागी मंत्रियों, MLA और अफ़सरों पर ऐक्शन कब लोगे https://t.co/EKw2rd8qdB
केजरीवाल ने की ये मांग
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से चन्नी से सवालों की बौछार कर दी. केजरीवाल ने कहा कपड़ों की छोड़ो ये बताओ जनता से किय़े वादे कब पूरा करोगे. उन्होने कहा कांग्रेस ने चुनाव जीतने से पहले जनता से दर्जनों वादे किये थे. जिनमें से एक भी पूरा नहीं हो सका है..केजरीवाल ने वादे गिनाते हुए चन्नी से जवाब मांगा है. उन्होने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार कब दोगे. किसानों के कर्जे कब माफ करोगे. बेअदबी के दोषियों को जेल क्यों नहीं भेजते. दागी मंत्रियों, MLA और अफ़सरों पर एक्शन कब लोगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. साथ ही कमेंट्स में लोग उनके सवालों के जवाब भी पंजाब के सीएम से मांग रहे हैं..
HIGHLIGHTS
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री को मेरे कपड़े पसंद नहीं
केजरीवाल ने ट्वीट कर पंजाब के सीएम से की जनता के वादे पूरे करने की मांग
एक निजी चैनल के इंटरव्यू पंजाब के सीएम ने लगाए थे केजरीवाल पर आरोप