logo-image

वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन के बाद शिया बोर्ड से दिया इस्तीफा

वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन के बाद शिया बोर्ड से दिया इस्तीफा

Updated on: 14 Dec 2021, 06:05 PM

लखनऊ:

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने मंगलवार को शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने बोर्ड की बैठक से पहले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

वसीम रिजवी ने पिछले हफ्ते हिंदू धर्म अपना लिया था और अपना नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था। उन्होंने दावा किया कि उनका सिर काटने के लिए लगभग हर हफ्ते फतवा जारी किया जा रहा है और वह एक मुसलमान के रूप में असुरक्षित महसूस करते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.