CBI कस्टडी में वधावन बंधु, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी

अनिल देशमुख ने ट्वीट कर बताया कि कपिल और धीरत वधावन को सीबीआई ने कस्टडी में ले लिया है

अनिल देशमुख ने ट्वीट कर बताया कि कपिल और धीरत वधावन को सीबीआई ने कस्टडी में ले लिया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
wadhwan brothers

wadhwan brothers( Photo Credit : फाइल फोटो)

 डीएचएफएल प्रोमोटर्स वधावन बंधुओं को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. अनिल देशमुख ने ट्वीट कर बताया कि कपिल और धीरत वधावन को सीबीआई ने कस्टडी में ले लिया है. उन्होंने इस ट्वीट में बताया है कि सतारा पुलिस ने उन्हें एक लिखित अनुरोध पर मुंबई में 1 + 3 गार्ड के साथ सभी आवश्यक सहायता और एक एस्कॉर्ट वाहन दिया है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों के राहत भरी खबर, CM केजरीवाल बोले लॉकडाउन में दी जाएगी ढील

इससे पहले गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया था कि बुधवार को राज्य सरकार ने डीएचएफएल प्रोमोटर्स वधावन बंधुओं को हिरासत में लेने का सीबीआई से अनुरोध किया है जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर महाबलेश्वर की यात्रा की थी. इस मामले में कपिल और धीरज वधावन और उनके परिवार के सदस्यों समेत 21 अन्यों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था.

यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर और अन्य द्वारा रुपयों की कथित हेराफेरी से जुड़ी सीबीआई की प्राथमिकी में वधावन भाई बतौर आरोपी नामजद हैं. दोनों भाइयों के खिलाफ सात मार्च को मामला दर्ज होने के बाद से ही वे फरार हैं जिसके बाद सीबीआई को एक विशेष अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने पड़े.

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी जंग ने सबको एक मन एक धागे में पिरोया, 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी

इससे पहले देशमुख ने किसी अधिकारी का नाम लिए बगैर कहा था, ‘हमारे एक वरिष्ठ अधिकारी की गलती के कारण वधावन परिवार को लॉकडाउन अवधि के दौरान महाबलेश्वर जाने की अनुमति मिली. वधावन परिवार के पृथक वास की अवधि आज दोपहर दो बजे खत्म हो रही है.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमने मंगलवार को ईडी निदेशक और सीबीआई को पत्र लिखा कि आप आज उनकी पृथक वास की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें हिरासत में ले सकते हैं. जब तक सीबीआई उन्हें हिरासत में नहीं लेती तब तक वधावन परिवार हमारी हिरासत में रहेगा.’

गृह विभाग में विशेष प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता ने वधावन को यात्रा करने की कथित तौर पर अनुमति दी थी. इस घटना से पैदा हुए विवाद के बाद गुप्ता को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया था. भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और शराब कारोबारी का नाम लिए बगैर देशमुख ने कहा कि हाल फिलहाल में कुछ लोग लंदन भाग गए लेकिन महाराष्ट्र सरकार वधावन बंधुओं को ऐसा नहीं करने देगी. देशमुख ने कहा, ‘वे हमारी हिरासत में हैं और हम उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सीबीआई को सौंप देंगे.’

सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सत्पुते ने 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई को बुधवार को खत्म हो रही वधावन बंधुओं की पृथक वास की अवधि के बारे में सूचित किया था और एजेंसियों से उन्हें हिरासत में लेने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. एजेंसियों को लिखे पत्र में सत्पुते ने आश्वस्त किया कि पुलिस इस प्रक्रिया में सभी आवश्यक मदद मुहैया कराएगी. वधावन बंधुओं और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पुणे में खंडाला से महाबलेश्वर की यात्रा करने के बाद नौ अप्रैल को पृथक रखा गया था. चूंकि दोनों भाई ईडी और सीबीआई के मामलों में आरोपी हैं तो दोनों एजेंसियों के अधिकारी अगले दिन महाबलेश्वर पहुंचे थे

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS maharashtra cbi wadhwan brothers
      
Advertisment