चुनाव आयोग ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। इस हलफनामे में आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अगले चुनावों में संभवतः वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि चुनाव में ईवीएम और वीवीपीएटी के इस्तेमाल के बारे में सुप्रीम कोर्ट पहले ही कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी है।
देशभर में ईवीएम मशीनों पर उठते हैकिंग से संबंधित सवालियां निशान लगते रहे हैं। इसी के चलते चुनाव आयोग ने अगले चुनावों में वीवीपीएटी मशीनों के इस्तेमाल के बारे में सोचा है।
और पढ़ें: विकास बराला के खिलाफ किडनैपिंग की धाराएं
इससे पहले मई में ही चुनाव आयोग यह स्पष्ट कर चुका है कि आगामी चुनावों में वीवीपीएटी और ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि इसके पहले कई राजनीतिक दल ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ के मामले उठा चुके हैं। कुछ ने तो इसे हैक करने का चैलेंज किया था। हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज किया था।
और पढ़ें: हिंदू-मुस्लिम एकता ने 'भारत छोड़ो' आंदोलन को सफल बनाया था
Source : News Nation Bureau