logo-image

पीएम मोदी को वृंदावन की विधवाएं बांधेंगी अपने हाथों से बनाई राखी

मथुरा के वृंदावन की बुजुर्ग विधवाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा बंधन के दिन उनके हाथ में राखी बांधेंगीं।

Updated on: 07 Aug 2017, 10:17 AM

नई दिल्ली:

मथुरा के वृंदावन की बुजुर्ग विधवाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा बंधन के दिन उनके हाथ में राखी बांधेंगीं।

वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान इन राखियों को टोकरी में रखा गया और साथ ही उनमें मिठाई भी रखी गई।

इन विधवाओ ने डेढ़ हजार राखियां खास तौर पर प्रधानमंत्री के लिए बनाई हैं। मीरा सहभागिनी आश्रम में रहने वाली इन महिलाओं की बनाई राखियों में नरेंद्र मोदी की रंगीन तस्वीरें लगी हुई हैं।

ये कार्यक्रम सुलभ ने आयोजित किया था जो बनारस, वृंदावन और उत्तराखंड की करीब 1000 विधावाओं की 2012 से देखभाल कर रहा है।

इनमें से पांच महिलाएं सोमवार को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली जाएंगी। अपनी बनाई मिठाई और राखियां 'भाई मोदी' को सौंपेंगी।

और पढ़ें: गुजरातः NCP ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा- हम किसी के सहयोगी नहीं

सुलभ इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया, 'प्रधानमंत्री निवास पर जाकर मोदी की कलाई में राखी बांधने की अनुमति दिए जाने का हमने अनुरोध किया, जिसकी स्वीकृति मिल गई है।'

94 साल की एक विधवा मनु घोष ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे वाली राखी दिखाते हुए कहा, 'मैंने यह राखी अपने ही हाथों से बनाई है और मैं खुद अपने हाथों से इसे नरेंद्र मोदी को बांधूंगीं।'

सुलभा के मीडिया इंचार्ज मदन झा ने कहा, 'कल रक्षाबंधन के दिन 5 विधवाएं वृंदावन से प्रधानमंत्री के आवास पर जाकर उन्हें राखी बांधेंगी।'

और पढ़ें: राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, कहा- विकास बराला के खिलाफ हो कार्रवाई