logo-image

RSS की बैठक में पहले दिन केरल-बंगाल में हिंसा पर चर्चा, कश्मीर पर मोदी सरकार की हुई सराहना

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान एक प्रेजेंटेशन भी रखा गया जिसके मुताबिक केरल की स्थिति को 'बेहद खतरनाक' बताया गया और 'राज्य संचालित हिंसा' कहा गया।

Updated on: 02 Sep 2017, 09:42 AM

highlights

  • वृंदावन में तीन दिन की आरएसएस की समन्वय बैठक, संघ के 40 सहयोगी संगठन ले रहे हैं हिस्सा
  • योगी आदित्यनाथ शनिवार को ले सकते हैं बैठक में हिस्सा
  • यूपी में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद RSS की राज्य में पहली समन्वय बैठक

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके सहयोगी संगठनों की शुक्रवार को शुरू हुई समन्वय बैठक के पहले दिन केरल और पश्चिम बंगाल में संघ के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर चर्चा हुई।

साथ ही संघ ने कश्मीर में पत्थरबाजों पर लगाम कसने के लिए मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का भी स्वागत किया।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान एक प्रेजेंटेशन भी रखा गया जिसके मुताबिक केरल की स्थिति को 'बेहद खतरनाक' बताया गया और 'राज्य संचालित हिंसा' कहा गया।

तीन दिनों चलने वाले इस समन्वय बैठक को आरएसएस के महासचिव सुरेश जोशी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी संबोधित किया। यह पहली बार है जब इसी साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद आरएसएस ने राज्य में समन्वय बैठक आयोजित की है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी का मिशन 2019: वृंदावन में आरएसएस की बैठक, अमित शाह हुए शामिल

इस बैठक में संघ के 40 अन्य सहयोगी संगठन भी हिस्सा ले रहे हैं और इसकी अध्यक्षता मोहन भागवत कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक पहले दिन के सत्र की समाप्ति के बाद शाह ने भागवत सहित संघ के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अलग से बैठक भी की। इस बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर कुछ भी साफ नहीं हो सका है। हालांकि, अपुष्ट खबरों के मुताबिक रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर भी बात हुई है।

माना जा रहा है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को आरएसएस की इस समन्वय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ और बीजेपी के नेता इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

इस दौरान गुरमीत सिंह पर आए फैसले के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा पर भी चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: श्रीनगर से कोलकाता और भोपाल तक बकरीद की धूम, जानिए क्यों मनाते हैं ये त्योहार