Tripura election 2023: त्रिपुरा में पूर्ण हुआ मतदान, शाम चार बजे तक 81 प्रतिशत वोटिंग

त्रिपुरा में मतदान पूर्ण हो चुका है. 60 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया था. ये मतदान शाम चार बजे तक चला. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 3337 मतदान केंद्र तैयार किए हैं

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
tripura election

Tripura Election 2023( Photo Credit : @ani)

Tripura Election 2023: त्रिपुरा में मतदान पूर्ण हो चुका है. शाम चार बजे तक 81 प्रतिशत मतदान हुआ. 60 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया था. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 3337 मतदान केंद्र तैयार किए. इनमें से 1100 सेंटर को अति संवेदनशील बताया गया. वहीं 28 को संवेदनशील सेंटर बताया गया. त्रिपुरा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन और सीपीआई एम, कांग्रेस और तिपरा मोथा के बीच माना गया है. तिपरा मोथा के रॉयल प्रिंस प्रद्योत ब्रिक्रम माणिक्य देवबर्मा का दल है. ये पार्टी त्रिपुरा की 31 फीसदी जनजातीय आबादी के लिए एक अलग राज्य 'ग्रेटर त्रिपरा लैंड' बनाने की बात कर रहा है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: क्या एविएशन मार्केट का सरताज बनेगा भारत? जानें टाटा की डील के मायने

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में लेफ्ट ने 16 और भाजपा ने 36 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव कर्मी मतदान खत्म होने के बाद चुनाव सामग्री जमा करने रिसीविंग सेंटर पहुंचे. आपको ये बता दें कि चुनाव सामग्री जमा करने के लिए उमाकांत अकादमी में रिसीविंग सेंटर बनाया गया है.  

भाजपा 55 सीटों पर और उसकी सहयोगी पार्टियां छह सीटों पर चुनाव में खड़ी हुई हैं. दोनों पार्टियों ने अम्पीनगर निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वामपंथी- जिसमें सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) शामिल हैं. ये 47 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव में खड़ी हैं. शाही वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मा के नेतृत्व वाली टीआईपीआरए मोथा 42 सीटों पर चुनाव में खड़ी हैं. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Tripura election यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Tripura Election Voting Tripura Election 2023 News tripura assembly election 2023 Tripura Election 2023 newsnationtv
      
Advertisment