logo-image

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81,43,922 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल 81,43,922 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Updated on: 05 Jan 2022, 10:10 PM

देहरादून:

देहरादून में आज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। जिसमें राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने पत्रकार वार्ता में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 81,43,922 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

2022 विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदाता बने युवाओं की संख्या 1,11,458 है। इस बार 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11,647 मतदान स्थल तैयार किए गए हैं जहां पहले इनकी संख्या 11, 024 थी।

साथ ही किसी भी मतदाता को 02 किमी से ज्यादा की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

2022 विधानसभा चुनाव में कुल 81,43,922 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 42,24,288 पुरुष मतदाता हैं। तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 39,19,334 है।

300 अन्य मतदाता की संख्या है साथ ही उत्तराखंड में सर्विस मतदाताओं की संख्या 93,964 है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.