logo-image

मिजोरम की एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव शुरू

मिजोरम की एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव शुरू

Updated on: 30 Oct 2021, 08:40 AM

आइजोल:

मिजोरम के कोलासिब जिले के तुइरियाल विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान शुरू हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

मिजोरम के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, डेविड एल. पचुआउ ने कहा कि 9,095 महिलाओं सहित 18,582 मतदाता चार उम्मीदवारों के लिए वोट डालेंगे।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट ने के. लालदावंगलियाना को मैदान में उतारा है, जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के लालतलनमाविया, कांग्रेस के चालरोसंगा राल्ते और भारतीय जनता पार्टी के के. लालदिंथरा भी चुनावी मैदान में हैं।

जेडपीएम के मौजूदा विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना की मौत के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। सभी सीटों पर वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.