/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/25/92-vodafone.jpg)
फाइल फोटो
अब आप बिना अपना मोबाइल नंबर बताए भी उसको रिचार्ज करवा सकते हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने इसकी शुरूआत की है। वोडाफोन ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है।
हालांकि वोडाफोन ने इस सेवा की शुरूआत अभी सिर्फ पश्चिम बंगाल में की है और जल्द ही वोडाफोन इसे पूरे देश में लागू कर सकती है। वोडाफोन की इस प्राइवेसी सेवा का नाम प्राइवेट रिचार्ज मोड (पीआरएम) है। इस प्लान के तहत जब आप अपने मोबाइल फोन रिचार्ज कराते हैं तो आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरीके से अपना नंबर देने की जरूरत नहीं होगी।
कैसे करें बिना नंबर बताए अपना रिचार्ज
आप अपने मोबाइल में बैलेंस डलाने, टैरिफ, डेटा प्लान जैसे किसी भी रिजार्ज के लिए यूजर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको पीआरएम के तहत रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले प्राइवेटड रिचार्ज मोड को चुनना होगा।
इसके बाद यूजर को मैसेज बॉक्स से PRIVATE लिखकर 12604 पर मैसेज करना होगा जिसके बाद यूजर के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड यानि की OTP आएगा। इस ओटीपी को यूजर रिजार्ज की दुकान या ऑनलाइन रिचार्ज के वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा आतंकवादियों की पार्टी है समाजवादी
गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी में एक मामला सामने आया था कि रिचार्ज करने वाले दुकानदार 50 से 500 रुपये तक लेकर लड़कों को रिजार्ज करवाने आने वाली लड़कियों का नंबर बेचा करते थे। इसी के बाद कंपनी ने ये कदम उठाया है।
Source : News Nation Bureau