Vodafone ने छात्रों के लिए लॉन्च किया स्पेशल 'कैंपस सर्वाइवल किट' जानिए क्या मिलेगा खास

एक तरफ जहां रिलायंस जियो आने के बाद टेलिकॉम बाजार में प्राइवस छिड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन का ये ऑफर छात्रों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

एक तरफ जहां रिलायंस जियो आने के बाद टेलिकॉम बाजार में प्राइवस छिड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन का ये ऑफर छात्रों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Vodafone ने छात्रों के लिए लॉन्च किया स्पेशल 'कैंपस सर्वाइवल किट' जानिए क्या मिलेगा खास

फाइल फोटो

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने छात्रों के लिए खास वोडाफोन कैंपस सर्वाइवल किट को लॉन्च कर दिया है। एक तरफ जहां रिलायंस जियो आने के बाद टेलिकॉम बाजार में प्राइवस छिड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन का ये ऑफर छात्रों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।

Advertisment

इस ऑफर के तहत कॉलेज छात्रों को बेहद शानदार डील्स मिलेंगे। हर वोडाफोन कैंपस सर्वाइवल किट में एक्सक्लूसिव प्री-पेड सिम कार्ड, फूड के लिए स्पेशल वाउचर, लोकप्रिय ब्रांडों के बिवरेज ऑफर मिलेंगे।

पहले कंपनी ने वोडाफोन कैंपस सर्वाइवल किट को सिर्फ दिल्ली-एनसीआर, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड में लॉन्च किया था। आज इसे कोलकाता में भी लॉन्च कर दिया गया।

किट में छात्रों को क्या मिलेगा

स्टूडेंट कैंपस सर्वाइवल किट में मिलने वाले प्रीपेड सिम को 446 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। इसके बार छात्रों को हर दिन 1 जीबी 4 जी डेटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी।

Source : News Nation Bureau

Kolkata Students Campus Survival Kit Vodafone
Advertisment