भारत और पाकिस्तान के बीच गहराए तनाव के मद्देनजर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस भारत के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने सीमा पार से आतंकी हमलों के खिलाफ अपने हितों की रक्षा के लिए भारत के प्रयासों के लिए निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया. आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों ने भविष्य में भी काम करने पर सहमति जताई.