यूपी की बीजेपी सरकार अयोध्या में बेहतर क़ानून-व्यवस्था करेगी सुनिश्चित: वीके सिंह

अयोध्या में वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) की धर्म सभा और शिवसैनिकों की उपस्थिति के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव और योगी कैबिनेट में मंत्री ओपी राजभर ने यूपी में सेना बुलाने की मांग की थी.

अयोध्या में वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) की धर्म सभा और शिवसैनिकों की उपस्थिति के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव और योगी कैबिनेट में मंत्री ओपी राजभर ने यूपी में सेना बुलाने की मांग की थी.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
यूपी की बीजेपी सरकार अयोध्या में बेहतर क़ानून-व्यवस्था करेगी सुनिश्चित: वीके सिंह

अयोध्या में वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) की धर्म सभा और शिवसैनिकों की उपस्थिति के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव और योगी कैबिनेट में मंत्री ओपी राजभर ने यूपी में सेना बुलाने की मांग की थी. इस मुद्दे को लेकर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि राज्य में पहले से क़ानून व्यवस्था सख़्त है. उन्होंने कहा, 'वहां पहले से ही पर्याप्त क़ानून व्यवस्था है. मुझे पूरा विश्वास है कि यूपी की बीजेपी सरकार अन्य राज्यों की सरकार की तरह ही राज्य में क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.'

Advertisment
VK Singh on Akhilesh Yadavs statement that Army should be brought in Ayodhya if required
Advertisment