पन्नीरसेल्वम की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई शशिकला ने चेताया, 'धैर्य की सीमा होती है'

तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम के पक्ष में प्रदेश के नेताओं के बढ़ते समर्थन के बीच ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी के शशिकला ने शनिवार को राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से मिलने का समय मांगा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पन्नीरसेल्वम की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई शशिकला ने चेताया, 'धैर्य की सीमा होती है'

वी के शशिकला (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के पक्ष में प्रदेश के नेताओं के बढ़ते समर्थन के बीच ऑल इंडिया अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी के शशिकला ने शनिवार को राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि उनका गुट कुछ समय संयम रखेगा और उसके बाद जो आवश्यक होगा किया जाएगा।

Advertisment

एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला नटराजन को बड़ा झटका देते हुए उनके समर्थक के पांडिराजन ने विरोधी खेमा ओ पनीरसेल्वम के कैंप में जाने की घोषणा कर दी है।

पांडिराजन को शशिकला का वफादार माना जाता है। पांडिराजन ने कहा वह मतदाताओं की पुकार सुनकर अपना पाला बदल सकते हैं। उनका बयान पनीरसेल्वम को मिल रहे जनसमर्थन से जोड़कर देखा जा रहा है।

और पढ़ें: बंदी बनाकर रखे गए AIADMK विधायकों से पुलिस ने की पूछताछ

इससे पहले तमिलनाडु से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दो लोकसभा सांसद शनिवार को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गए थे। अशोक कुमार कृष्णागिरि और सुंदरम नमाक्कल से सांसद हैं। इससे पहले राज्यसभा सदस्य वी मैत्रेयन भी पन्नीरसेल्वम गुट के साथ हो गए थे।

प्रदेश के निजी टेलीविजन चैनल जया टीवी से शशिकला ने कहा कि वह लोकतंत्र तथा न्याय में विश्वास करती हैं और फिलहाल संयम बनाए रखेंगी। उन्होंने कहा, 'कुछ वक्त हम संयम रखेंगे। उसके बाद सब मिलकर वही करेंगे, जो करने की जरूरत है।' महासचिव ने कहा कि एआईएडीएमके एक लौह किला है और इसे कोई हिला नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि पार्टी के पास 1.5 करोड़ मतदाता हैं, और जो इसे विभाजित करने का प्रयास करेगा पार्टी उसे नहीं छोड़ेगी। शशिकला ने यह भी कहा कि उनके लिए डरने की कोई बात नहीं है।

और पढ़ें: रिजार्ट में बंद AIADMK के 120 विधायकों से मिलने पहुंचीं शशिकला

शशिकला की यह टिप्पणी राज्यपाल से समर्थक विधायकों के साथ मुलाकात का समय मांगने के बाद आई है। राव को लिखे एक पत्र में शशिकला ने कहा है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं, जिसे राज्यपाल मंजूर भी कर चुके हैं।

शशिकला ने पत्र में राव से कहा, 'स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर, मैं अपने उन सभी विधायकों के साथ आपसे मिलने का समय मांगती हूं, जिन्होंने प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए मुझे अपना समर्थन दिया है।' पत्र के मुताबिक, 'मुझे विश्वास है कि संविधान की संप्रभुता, लोकतंत्र तथा प्रदेश के हितों को बचाने के लिए आप तत्काल कार्रवाई करेंगे।'

उल्लेखनीय है कि जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उन्हें इस्तीफा देने के मजबूर किया गया। पिछले दिनों उन्होंने पार्टी की महासचिव शशिकला के खिलाफ बगावत कर दी

इसके बाद एक राज्यमंत्री, पांच विधायक तथा एक सांसद, पार्टी के पुराने कार्यकर्ता, पूर्व विधायक तथा अन्य लोगों ने पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया। सत्ताधारी एआईएडीएमके दो गुटों में बंट चुकी है, जिसमें एक का नेतृत्व शशिकला तो दूसरे का नेतृत्व पन्नीरसेल्वम कर रहे हैं।

और पढ़ें: AIADMK में घमासान जारी, राज्यपाल ने शशिकला को सरकार बनाने के लिए नहीं आमंत्रित किए जाने की रिपोर्ट को किया खारिज

शशिकला ने राज्यपाल को खुद के विधायक दल की नेता चुने जाने तथा सरकार बनाने का दावा करने से संबंधित दस्तावेज भी सौंपा है।

HIGHLIGHTS

  • पन्नीरसेल्वम की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई वी के शशिकला ने राज्यपाल से मिलने के लिए मांगा समय
  • दो दिन पहले सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी शशिकला को अब तक राज्यपाल ने कोई आमंत्रण नहीं दिया है

Source : News State Buraeu

Tamilnadu O Panneerselvam VK Sasikala
      
Advertisment