/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/vizaggas-26.jpg)
VIDEO: इतनी जहरीली हवा, सड़क पर अचानक बेहोश होने लगे लोग( Photo Credit : Twitter)
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम में फैक्ट्री से गैस रिसाव (Gas Leak) होने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं. गैस के रिसाव से हवा में जहर इतना घुल गया कि लोग जहां थे, वहीं बेहोश होने लगे. कोई नाली में गिरा तो कोई सड़क पर. शहर में अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए लोग गिरते-पड़ते दौड़ने-भागने लगे. विशाखापट्टनम से लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इन वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है और लीक हुई गैस से खतरे का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
देखें VIDEO
Tragedy after tragedy hitting this country. Sad news from everywhere. #VizagGasLeakpic.twitter.com/VvzdNOKAze
— Sanghamitra (@AudaciousQuest) May 7, 2020
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की बाइक के सहारे खड़ी थी. अचानक हवा का एक झोंका आता है और वह बेहोश जाती है. लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इसी तरह एक अन्य वीडियो में नालियों में लोगों के शव दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य वीडियों में लोग जान बचाने के लिए भागते-दौड़ते नजर आ रहे हैं.
देखें VIDEO
Prayers for Vizag. 🙏
These visuals are horrifying, scary. #VizagGasLeakpic.twitter.com/V2Ry27OZGP— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) May 7, 2020
बॉलीवुड से जुड़े और कश्मीरी पंडितों की आवाज बुलंद करने वाले अशोक पंडित ने भी वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 1,000 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. लोगों को सुबह-सुबह #VagagGasLeak के चलते सांस लेने में कठिनाई हुई.
देखें VIDEO
Praying for the well being of over 1,000 people fell sick and many faced breathing difficulties after an alleged gas leak from a chemical plant in #Vizag tdy early morning. As per reports,the leakage happened around 3 am at LG Polymers industry at Venkatapuran. #Vizaggasleak. pic.twitter.com/TCjb1ql69g
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 7, 2020
Source : News Nation Bureau