तोड़फोड़ करनेवाले सांसद रेड्डी को 6 एयरलाइंस ने किया बैन, AI और इंडिगो के बाद 4 अन्य एयरलाइंस ने किया बैन

इंडिगो एयरलाइन्स ने बदसलूकी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विमान में उड़ने से रोक लगा दी थी।

इंडिगो एयरलाइन्स ने बदसलूकी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विमान में उड़ने से रोक लगा दी थी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
तोड़फोड़ करनेवाले सांसद रेड्डी को 6 एयरलाइंस ने किया बैन, AI और इंडिगो के बाद 4 अन्य एयरलाइंस ने किया बैन

रेड्डी की हवाई यात्रा पर रोक (फाइल फोटो)

आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी द्वारा विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर हंगामा करने के विरोध में इंडिगो सहित कई विमान सेवाओं ने हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया है।

Advertisment

बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने सांसद की हवाई यात्रा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद स्पाइस जेट, गो एयर, जेट एयरवेज और विस्तारा ने भी सांसद को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी एयरपोर्ट पर 15 मिनट देरी से पहुंचे थे। तब तक इंडिगो एयरलाइन्स ने बोर्डिंग काउंटर बंद कर दिया था। जिसके कारण रेड्डी को पास नहीं मिल पाया।

पास नहीं मिलने से नाराज सांसद आपा खो बैठे और एयरलाइंस के स्टाफ के साथ नोकझोंक और गाली-गलौच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सांसद ने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंक दिया।

सीसीटीवी फुटेज में सांसद एयरलांइस कर्मचारी को धक्का देते नजर आ रहे हैं। हालांकि रेड्डी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने किसी भी कर्मचारी पर हमला नहीं किया है। मैंने सिर्फ उससे बाहर आने के लिए कहा था।'

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया शिवसेना सांसद विवाद में रवीन्द्र गायकवाड़ की लोकसभा में सफाई, अधिकारी से नहीं सदन से माफी मांगता हूं

नियमों के मुताबिक एयरलाइंस फ्लाइट के रवाना होने से 45 मिनट पहले सभी घरेलू उड़ानों के लिए चेक इन काउंटर बंद कर देती है। जेसी दिवाकर रेड्डी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर लोकसभा सीट से टीडीपी के सांसद हैं।

सूत्रों के मुताबिक टीडीपी सांसद रेड्डी को इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 608 से यात्रा करनी थी जिसे सुबह आठ बजकर दस मिनट पर विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से हैदराबाद रवाना होना था। लेकिन वह देरी से पहुंचे।

इससे पहले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने 23 मार्च को एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद पांच विमानन कंपनियों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बाद में यह प्रतिबंध हटा लिया गया था।

ये भी पढ़ें- नीति आयोग ने मोदी सरकार को एयर इंडिया बेचने की दी सलाह

Source : News Nation Bureau

Air India Aviation IndiGo GoAir Jet Airways Diwakar Reddy
Advertisment