विस्तारा 999 रुपये में दे रही हवाई सफर का मौका, देखें किन शहरों में भर सकते हैं कम पैसों में उड़ान

यह ऑफर इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनेस क्लास के लिए है.

यह ऑफर इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनेस क्लास के लिए है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
विस्तारा 999 रुपये में दे रही हवाई सफर का मौका, देखें किन शहरों में भर सकते हैं कम पैसों में उड़ान

विस्तारा 999 रुपये में फ्लाइट टिकट ऑफर कर रही है.

टाटा एस. आई. ए. प्राइवेट लिमिटेड एयरलाइन कंपनी विस्तारा 999 रुपये में 'सिर्फ 24 घंटे के लिए' फ्लाइट टिकट ऑफर कर रही है. यह ऑफर इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनेस क्लास के लिए है. इससे जु़डी तमाम जानकारी विस्तारा  ने अपनी वेबसाइट पर दी है, कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है. इस ऑफर के तहत शुरुआती किराया 999 रुपये में बागडोगरा से गुवाहटी तक का है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमेरिका से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में खटमल से परेशान हुए यात्री

वहीं अन्य रूट्स पर किराया इस प्रकार है, जम्मू-श्रीनगर (1,199 रुपये), दिल्ली-अमृतसर (1,399 रुपये), दिल्ली-चंडीगढ़ (1,499 रुपये), दिल्ली-लखनऊ (1,499 रुपये), दिल्ली-अहमदाबाद (1,799 रुपये), मुंबई-गोवा (1,899 रुपये), दिल्ली-श्रीनगर (1,999 रुपये), दिल्ली-वाराणसी (1,999 रुपये), अहमदाबाद-बेंगलुरु (2,0 99 रुपये), दिल्ली-रांची (2,199 रुपये), दिल्ली-हैदराबाद (2,299 रुपये), चेन्नई-कोलकाता (रुपये 2,299), दिल्ली-भुवनेश्वर (2,499 रुपये), दिल्ली-बागडोगरा (2,599 रुपये), दिल्ली-गुवाहाटी (2,599 रुपये), दिल्ली-कोच्चि (2,699 रुपये), दिल्ली-मुंबई (2,592 रुपये), दिल्ली-पुणे (2,499 रुपये) , मुंबई-अमृतसर (2,599 रुपये) है.

Source : News Nation Bureau

vistara
Advertisment