दिल्ली : यात्री विमानन कंपनी विस्तारा को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मिली अनुमति

केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दिल्ली : यात्री विमानन कंपनी विस्तारा को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मिली अनुमति

विस्तारा को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की मिली अनुमति

यात्री विमानन कंपनी, विस्तारा को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "विस्तारा को अब अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है."

Advertisment

यह भी पढ़ें - कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, नाना पटोले नागपुर से तो राज बब्बर मुरादाबाद से ठोकेंगे चुनावी ताल

विस्तारा ने कहा, "हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ मिलकर बराबर काम कर रहे हैं. उचित समय पर खास विवरण दिए जाएंगे." यह विमानन कंपनी, टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 फीसदी है.

फिलहाल इसकी उड़ानें 24 स्थानों के लिए हैं, और सप्ताह में 22 विमानों के जरिए 800 से अधिक उड़ानें होती हैं.

Source : IANS

Central Civil Aviation Singapore Airlines Limited Extra vistara Pradeep Singh Khurla
      
Advertisment