दिल्ली में रविवार को खराब मौसम के चलते विस्तारा एयरलाइंस ने 8 बजे से साढ़े आठ बजे के बीच की सभी फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया है. मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया है तो वहीं देहरादून से दिल्ली पहुंचने वाली फ्लाइट को भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है.
ताजा मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के खराब मौसम के चलके आज रात 10 बजे तक तीन और उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. जिसमें एयर इंडिया की दो फ्लाइट और एक गल्फ एयर की है. तीनों फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हो गईं हैं.