/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/07/15-flight-5-73.jpg)
खराब मौसम के चलते की गईं फ्लाइट डायवर्ट
दिल्ली में रविवार को खराब मौसम के चलते विस्तारा एयरलाइंस ने 8 बजे से साढ़े आठ बजे के बीच की सभी फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया है. मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया है तो वहीं देहरादून से दिल्ली पहुंचने वाली फ्लाइट को भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है.
ताजा मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के खराब मौसम के चलके आज रात 10 बजे तक तीन और उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. जिसमें एयर इंडिया की दो फ्लाइट और एक गल्फ एयर की है. तीनों फ्लाइट लखनऊ के लिए रवाना हो गईं हैं.
#UPDATE Three more diversions reported till 10 pm today; two flights of Air India and one of Gulf Air. All three flights diverted to Lucknow. https://t.co/5LdiGCPMZ8
— ANI (@ANI) April 7, 2019
Vistara Airlines: Due to bad weather in Delhi, two diversions reported between 8-8:30 PM, one from Mumbai and the other from Dehradun. Both the flights have been diverted to Lucknow. pic.twitter.com/2GtT5wbuwx
— ANI (@ANI) April 7, 2019