/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/36-Delhi-Smog1.jpg)
दिल्ली एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में धुंध का असर दिखने लगा है। धुंध की वजह से 50 से 100 मीटर तक देख पाना भी मुश्किल हो रहा है।
एय़र क्वॉलिटी की जांच करने वाली एजेंसी SAFAR के अनुसार 24 घंटे की औसत PM 2.5 की मात्रा 225 और PM 10 की मात्रा 389 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने का भी असर पड़ा है। जहरीली हवा से बचने के लिए पहने जाने वाले मास्क की मांग में हुई अचानक बढ़ोतरी ने इसकी कीमत बढ़ा दी है।
#WATCH: Morning smog continues in Central Delhi pic.twitter.com/IUSnA54bEV
— ANI (@ANI_news) November 5, 2016
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदूषण से लोगों को मुश्किल हो रही है लेकिन स्थिति में अगले तीन-चार दिनों में सुधार हो सकता है। पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में गिरावट भी देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में तापमान गिरने के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में तापमान और गिरेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार से पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवा चलेगी।
और पढ़ें: दिल्ली का ये स्मॉग चीन से नहीं आया, जिम्मेदार हम ही हैं
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार व रविवार को धुंध छाई रहेगी। इस माह के अंतिम सप्ताह से कोहरा गिरना शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञानी डॉ. पवन सिसौदिया ने बताया कि 20 नवंबर के बाद से सुबह ठंडी हवा चलने की उम्मीद है। इस साल जबरदस्त बरसात हुई है। इसके चलते नमी के खत्म होने के आसार कम हैं। पिछले 16 दिन में 9 डिग्री तापमान गिरा है, जिससे सर्दी का अहसास होने लगा है।
और पढ़ें: VIDEO: धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, 50 मीटर भी देख पाना हुआ मुहाल
Source : News Nation Bureau