केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जासूसी मामले में नंबर एक आरोपी बनाया है।
सिसोदिया के अलावा, सीबीआई ने सुकेश कुमार जैन (आईआरएस-1992), तत्कालीन सतर्कता सचिव; राकेश कुमार सिन्हा (सेवानिवृत्त डीआईजी, सीआईएसएफ), मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में कार्यरत प्रदीप कुमार पुंज (सेवानिवृत्त संयुक्त उप निदेशक, आईबी); सतीश खेत्रपाल (सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ); गोपाल मोहन, मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार विरोधी सलाहकार व अन्य को भी शामिल किया गया है।
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 14 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
आप 2015 में एक फीडबैक यूनिट (एफबीयू) बनाना चाहती थी। सुकेश जैन, सचिव (सतर्कता) को एफबीयू की स्थापना के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।
यह आरोप लगाया गया है कि जैन ने एफबीयू में 20 पद सृजित करने का मामला प्रशासनिक सुधार विभाग को जानबूझकर टाल दिया।
सीबीआई की प्रारंभिक जांच ने स्थापित किया कि जैन द्वारा एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे सिसोदिया द्वारा अनुमोदित किया गया कि भ्रष्टाचार विरोधी शाखा में सृजित 88 पदों के विरुद्ध एफबीयू में 20 पदों को समायोजित किया जाए। इन 88 पदों का सृजन 2015 में किया गया था। इन 88 पदों के सृजन का प्रस्ताव सक्षम अधिकारी के पास स्वीकृति के लिए नहीं भेजा गया था।
एफबीयू ने पदों पर लोगों को नियुक्त करने के लिए कोई भर्ती नियम नहीं बनाए। फिर भी एफबीयू में 17 पद भरे गए। वहीं एफबीयू को चालू करने के लिए वित्त विभाग से 20,59,474 रुपए मांगे गए। सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी व्यक्तियों द्वारा लाखों रुपए के फर्जी बिल भी बनाए गए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS