/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/11/17-viru.jpg)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। उन्होंने 74 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बिग बी को अलग अंदाज में बधाई दी है। साथ ही बिग बी की क्रिकेट खेलते हुए पुरानी फोटो भी शेयर की है।
सहवाग ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार' का मशहूर डायलॉग लिखा। फिल्म का डायलॉग था- "मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक-बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है?" तो शशि कपूर (जो इस फिल्म में अमिताभ के छोटे भाई का किरदार निभाते हैं) जवाब देते हैं कि- "मेरे पास मां है।"
वीरेंद्र सहवाग ने इस डायलॉग को अलग अंदाज में पेश करते हुए ट्विटर पर लिखा है। उन्होंने लिखा- "विदेशी: हमारे पास ब्रूस ली है, अर्नोल्ड है, ब्रांडो है, क्रूज है, तुम्हारे पास क्या है?" तो भारत जवाब देता है- मेरे पास अमिताभ बच्चन है।"
Videshi-Hamare paas Bruce Lee hai,Arnold hai,Brando hai,Cruise hai. Tumhare paas kya hai?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 11, 2016
Bharat-Hamare paas @SrBachchan hai.
Hpy Bdy legend pic.twitter.com/QkkY1ZatJy
बता दें कि अमिताभ बच्चन को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 12 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवॉर्ड का रिकॉर्ड है।