अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिये मशहूर भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग के मज़ाकिया अंदाज़ के शिकार न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर बने हैं। लेकिन मज़ेदार बात यह रही कि रॉस ने सहवाग के ट्वीट का जवाब हिंदी में उन्हीं के अंदाज़ में दिया।
मुंबई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यू जीलैंड के रॉस टेलर ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जीलैंड की टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
रॉस की इस शानदार पारी ने बाद सहवाग ने चुटीले अंदाज में लिखा, 'बहुत अच्छा खेले रॉस टेलर दर्जी जी। दिवाली के ऑर्डर्स पर प्रेशर झेलने के बाद महान कोशिश।'
लेकिन सहवाग के ट्वीट पर रॉस टेलर ने भी चुटीले अंदाज़ में हिंदी में जवाब देते हुए लिखा, 'थैंक्स वीरेंदर सहवाग भाई, अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा। हैपी दिवाली।'
टेलर के जवाब पर सहवाग ने एक और ट्वीट किया, 'हा..हा..हा.. मास्टरजी , इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पे। रॉस द बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग।'
रॉस ने लिखा क्या आपके दर्जी ने अच्छा काम नहीं किया इस दीवाली पर?
इस पर सहवाग ने लिखा, 'सिलाई में आपका कोई सानी नहीं दर्जी जी, चाहे वो पैंट हो य़ा फिर पार्टनरशिप।'
इस पर सहवाग को थैंक्स बोलते हए टेलर ने लिखा, 'अगर आपको कुछ भी सिलवाना हो तो मुझे बताइएगा। दिल्ली में मिलते हैं।'