सहवाग ने रॉस को कहा दर्जी, फिर जानिये क्या हुआ

अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिये मशहूर भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग के मज़ाकिया अंदाज़ के शिकार न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर बने हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सहवाग ने रॉस को कहा दर्जी, फिर जानिये क्या हुआ

अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिये मशहूर भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग के मज़ाकिया अंदाज़ के शिकार न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर बने हैं। लेकिन मज़ेदार बात यह रही कि रॉस ने सहवाग के ट्वीट का जवाब हिंदी में उन्हीं के अंदाज़ में दिया।

Advertisment

मुंबई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यू जीलैंड के रॉस टेलर ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जीलैंड की टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

रॉस की इस शानदार पारी ने बाद सहवाग ने चुटीले अंदाज में लिखा, 'बहुत अच्छा खेले रॉस टेलर दर्जी जी। दिवाली के ऑर्डर्स पर प्रेशर झेलने के बाद महान कोशिश।'


लेकिन सहवाग के ट्वीट पर रॉस टेलर ने भी चुटीले अंदाज़ में हिंदी में जवाब देते हुए लिखा, 'थैंक्स वीरेंदर सहवाग भाई, अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा। हैपी दिवाली।'

टेलर के जवाब पर सहवाग ने एक और ट्वीट किया, 'हा..हा..हा.. मास्टरजी , इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पे। रॉस द बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग।'

रॉस ने लिखा क्या आपके दर्जी ने अच्छा काम नहीं किया इस दीवाली पर?

इस पर सहवाग ने लिखा, 'सिलाई में आपका कोई सानी नहीं दर्जी जी, चाहे वो पैंट हो य़ा फिर पार्टनरशिप।'

इस पर सहवाग को थैंक्स बोलते हए टेलर ने लिखा, 'अगर आपको कुछ भी सिलवाना हो तो मुझे बताइएगा। दिल्ली में मिलते हैं।'

Virender Sehwag Ross taylor
      
Advertisment