/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/23/35-sehwag.png)
अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिये मशहूर भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंदर सहवाग के मज़ाकिया अंदाज़ के शिकार न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर बने हैं। लेकिन मज़ेदार बात यह रही कि रॉस ने सहवाग के ट्वीट का जवाब हिंदी में उन्हीं के अंदाज़ में दिया।
मुंबई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यू जीलैंड के रॉस टेलर ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जीलैंड की टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
रॉस की इस शानदार पारी ने बाद सहवाग ने चुटीले अंदाज में लिखा, 'बहुत अच्छा खेले रॉस टेलर दर्जी जी। दिवाली के ऑर्डर्स पर प्रेशर झेलने के बाद महान कोशिश।'
Well played @RossLTaylor Darji ji . Great effort after handling the pressure of Diwali orders .#indvsnz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017
लेकिन सहवाग के ट्वीट पर रॉस टेलर ने भी चुटीले अंदाज़ में हिंदी में जवाब देते हुए लिखा, 'थैंक्स वीरेंदर सहवाग भाई, अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा। हैपी दिवाली।'
Well played @RossLTaylor Darji ji . Great effort after handling the pressure of Diwali orders .#indvsnz
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 22, 2017
टेलर के जवाब पर सहवाग ने एक और ट्वीट किया, 'हा..हा..हा.. मास्टरजी , इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पे। रॉस द बॉस, मोस्ट स्पोर्टिंग।'
रॉस ने लिखा क्या आपके दर्जी ने अच्छा काम नहीं किया इस दीवाली पर?
Hahaha Masterji , is saal waali patloon hi ek bilaang choti karke dena next diwali pe. Ross the Boss, most sporting :) https://t.co/FNpAwrWCB4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2017
इस पर सहवाग ने लिखा, 'सिलाई में आपका कोई सानी नहीं दर्जी जी, चाहे वो पैंट हो य़ा फिर पार्टनरशिप।'
No one can match up to your high standards of stitching Darji ji , whether it is a pant or a partnership @RossLTaylorhttps://t.co/WDInvXL4EW
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2017
इस पर सहवाग को थैंक्स बोलते हए टेलर ने लिखा, 'अगर आपको कुछ भी सिलवाना हो तो मुझे बताइएगा। दिल्ली में मिलते हैं।'
Thanks viru for your kind words . Do let me know if you want anything to be stitched ?? 😉 See u in Delhi
— Ross Taylor (@RossLTaylor) October 23, 2017
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us