विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम

टेस्ट बल्लेबाजों में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर कायम हैं। तीसरा भारत के चेतेश्वर पुजारा के पास है।

टेस्ट बल्लेबाजों में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर कायम हैं। तीसरा भारत के चेतेश्वर पुजारा के पास है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम

विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 का अंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान के साथ किया है।

Advertisment

टेस्ट बल्लेबाजों में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर कायम हैं। तीसरा भारत के चेतेश्वर पुजारा के पास है। 

आईसीसी द्वारा रविवार को जारी ताजा रैंकिंग में कोहली के कुल 893 अंक हैं। वहीं स्मिथ के 947 अंक हैं। पुजारा कोहली से 20 अंक पीछे हैं। 

स्मिथ ने हाल ही में एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 76 और नाबाद 102 रनों की पारियां खेली थीं। इन पारियों से उन्होंने अपनी स्थिति को पहले स्थान पर मजबूत कर लिया है। 

वहीं चौथे टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने साल का अंत शीर्ष-10 में वापसी के साथ किया है। कुक ने इस मैच से खराब फॉर्म से वापसी की थी और नाबाद 244 रनों की पारी खेली थी और इसी के साथ वह नौ स्थान की छलांग के साथ आठवें स्थान पर आ गए हैं। 

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। वह एक स्थान आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम संतुलित, करेगी अच्छा प्रदर्शन: विराट कोहली

रूट और विलियमसन ने साल 2017 की शुरुआत तीसरे और चौथे स्थान से की थी। 

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष नौ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर काबिज हैं। एंडरसन ने साल की शुरुआत 810 अंकों के साथ छठे स्थान के साथ की थी। 

भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा और श्रीलंका के रंगना हेराथ ने साल की शुरुआत शीर्ष तीन में रहते हुए की थी। इस साल का अंत इन तीनों ने क्रमश: तीसरे, चौथे और छठे स्थान के साथ किया है। 

शीर्ष-10 में सिर्फ एक ही बदलाव है। दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल 10वें स्थान पर आ गए हैं। 

यह भी पढ़ें : PBL 3 : चोट के बाद सायना की विजयी वापसी, अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न को दी मात

Source : IANS

Cricket ICC Virat Kohli Indian Cricket test-match
Advertisment