/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/22/62-tdp-worker.jpg)
वीडियो ग्रैब
देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रहीं है और इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक कार्यकर्ता ने अपने स्कूटर में आग लगा दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक स्कूटर को घेरकर खड़े हैं और एक आदमी उस पर तेल छिड़क रहा है।
तेल डालने के बाद यह व्यक्ति स्कूटर को आग लगा देता है, जिससे स्कूटर जलने लगता है। यह घटना कृष्णा जिले के नंदीगाम गांव की बताई जा रही है।
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
और पढ़ें: 2 कांग्रेस, 12 जेडीएस विधायक बनेंगे मंत्री, परमेश्वर होंगे डिप्टी CM
मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.87 पैसे प्रति लीटर है तो डीजल 68.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 84.70 रुपये लीटर और डीजल 72.48 रुपये लीटर पहुंच गया है। कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 79.53 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं तो डीजल 70.63 रुपये लीटर है।
आपको बता दें कि पहले टीडीपी भी एनडीए अलायंस का हिस्सा थी लेकिन हाल ही में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी को इससे अलग कर लिया था।
और पढ़ें: स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन में 9 की मौत, राहुल गांधी ने कहा- सरकारी आतंक की मिसाल
Source : News Nation Bureau