New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/17/beating-retreat-ceremoney-60.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत और पाकिस्तान के अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर शाम को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है, जहां दोनों देशों के पर्यटक इसका लुत्फ उठाने के लिए अपने-अपने देशों की सीमारेखा पर आते हैं. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में दोनों देशों के सैनिक आक्रामक अंदाज में परेड करते हुए दिखाई देते हैं. इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानी सैनिक भी ऐेसे ही जोश में परेड के लिए आगे बढ़ा था. लेकिन ये क्या पाकिस्तानी सेना के जवान को उसका ये जोश उसी पर भारी पड़ गया. पाकिस्तानी सैनिक जैसे ही परेड के लिए जोश में आगे बढ़ा उसके कदम अचानक लड़खड़ा गए और वो गिरते-गिरते बचा. इस दौरान उसकी पगड़ी भी उसके सिर से छिटक गई बड़ी मुश्किल से उसने उसे गिरने से बचाया.
Aggressive behaviour without focus or any purpose and reason is the cause for many a downfall. Case in point . pic.twitter.com/2yWV97udOI
— Col DPK Pillay, Shaurya Chakra, PhD (Rtd) (@dpkpillay12) August 17, 2019
आपको बता दें कि इस घटना से जुड़ा वीडियो एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने टीवी पर चला दिया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये वीडियो कब का है ये नहीं मालूम लेकिन पाकिस्तानी सैनिक के इस वीडियो का लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भी चलाया जा रहा है.
आपको बता दें अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का प्रोग्राम देखने के लिए दोनों देशों से रोज हजारों लोग आते हैं. इस दौरान दोनों ही देशों की तरफ से देशभक्ति गीत चलते हैं. हजारों की भीड़ के सामने दोनों देशों के सैनिक अपना-अपना झंडा उतारते हैं और अपने-अपने देशों के समर्थन में नारे लगाते हैं. आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी लगभग 156 सेकेंड तक चलती है इस दौरान दोनों देशों के गार्ड एक दूसरे के आमने सामने आते हैं और जोश के साथ अपने पैरों को जमीन पर जोर से पटकते हैं. इसी दौरान पाकिस्तानी सैनिक का पैर लड़खड़ा गया और उसकी पगड़ी भी गिरते-गिरते बची. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो