New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/19/jamia-library-police-lathicharge-21.jpg)
वायरल वीडियो से लिया गया फोटो.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो से लिया गया फोटो.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
तीन चार दिन में एक साथ कई संदिग्ध वीडियो (Suspected Videos) बाहर आने से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में भी खलबली मची हुई है. चार दिन से चुप, अंतत: मंगलवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी (SIT) को जामिया मिलिया (Jamia Violence) इस्लामिया विश्वविद्यालय का दौरा करना ही पड़ गया. दौरे वाली टीम के प्रमुख खुद डीसीपी एसआईटी राजेश देव थे. टीम कई घंटे तक जामिया में डेरा जमाए रही. पुलिस को आशंका है कि कहीं जांच को प्रभावित करने के लिए ही ये वीडियो वायरल (Viral Vedio) न कराए जा रहे हों. मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने इसकी जानकारी खुद ही अधिकृत बयान जारी करके दी.
यह भी पढ़ेंः राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक आज, मंदिर निर्माण के मुहूर्त सहित कई विषयों पर होगी चर्चा
लाइब्रेरी में एसआईटी
दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अधिकृत बयान के अनुसार, 'जामिया मिलिया इस्लामिया की लाइब्रेरी में काफी देर तक एसआईटी टीम मौजूद रही. टीम ने उन स्थानों का भी गहन निरीक्षण किया जो वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं.' जामिया मिलिया परिसर में पहुंची दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने स्टाफ और छात्रों से भी बातचीत की. बातचीत का मकसद था हर बिंदु की तह तक पहुंचना. इस अवसर पर विवि के चीफ प्रॉक्टर ने भी सहयोगात्मक रवैया अख्तियार किया.
यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में 5 मार्च से होने वाले पंचायत उपचुनाव स्थगित, CEO बोले- जल्द की जाएगी नई घोषणा
दिल्ली पुलिस वीडियो को लेकर संजीदा
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बयान के मुताबिक, 'जामिया मिलिया विश्वविद्यालय परिसर में एसआईटी टीम के सदस्य करीब 3 घंटे मौजूद रहे.' बीते साल बीच दिसंबर में जामिया जाकिर नगर में हुए हिंसा के वीडियो अब एक के बाद एक कहां से, क्यों और कैसे बाहर आ रहे हैं? इस सवाल को लेकर दिल्ली पुलिस संजीदा हो गई है. तीन-चार दिनों से मीडिया में उछल रहे वीडियो की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में CAA, NRC और NPR वर्तमान स्वरूप में लागू होने पर इसका विरोध करूंगा : PK
अब तक एसआईटी से क्यों छिपाए गए वीडियो
नाम जाहिर न करने की शर्त पर दिल्ली पुलिस एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया, 'वीडियो ठीक उसी दिन से यानी मंगलवार से ठीक तीन-चार दिन पहले ही आखिर क्यों बाहर आ रहे हैं? दूसरा सवाल यह भी है कि इन वीडियो को अगर जामिया जाकिर नगर के दंगों का बताया जा रहा है तो फिर इस वीडियो को वायरल करने वालों ने ईमानदारी के साथ पूरे मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की एसआईटी से इसे अब तक छिपाकर क्यों रखा?' इसी आला अफसर ने बताया कि जो भी वीडियो सामने आए हैं, उन सबको जांच के दायरे में ले लिया गया है. संभव है कि वीडियो जामिया-जाकिर नगर इलाके से ही वायरल करवाए जा रहे हों.
यह भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने अवार्ड के बाद अब दिल भी जीता, देश को समर्पित किया पुरस्कार
फरार लोग आएंगे गिरफ्त में
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, 'दरअसल, अभी इन वीडियो पर कुछ खुलकर बोलना इसलिए ठीक नहीं होगा, क्योंकि पुलिस की जबाबदेही पहले कानून के प्रति है. पुलिस के पास जो वीडियो पहले आ चुके थे, वो तकरीबन सभी के पास थे. हमें जांच के लिए और हिंसा फैलाने वालों की पहचान करने के लिए ये वीडियो बहुत काम के लगे. इन्हीं वीडियो से पता चला कि हिंसा फैलाने वाले असली गुनहगार और जिम्मेदार कौन थे? इन संदिग्धों में से कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं, जो फरार हैं वे भी आज नहीं तो कल मिल जाएंगे.'
यह भी पढ़ेंः राम मंदिर से पहले बजट 2020 में योगी सरकार ने अयोध्या को दे दी ये बड़ी सौगात
जामिया यूनिवर्सिटी पर ही संदेह
जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रवक्ता अहमद अजीम ने कहा, 'वीडियो बाहर आ रहे हैं. वायरल हो रहे हैं. वीडियो किसने बनाए? वीडियो बाहर लाने में किसका हाथ है? या फिर जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से मिलते-जुलते नाम से जो संस्था वीडियो बाहर लाने की दावेदारी कर रही है, उस संस्था से यूनिवर्सिटी का कोई लेना देना नहीं है.' यह पूछे जाने पर कि वीडियो लीक करने के पीछे जामिया यूनिवर्सिटी ही संदेह के घेरे में आ रही है? इस पर अहमद अजीम ने कहा, 'नहीं, यह बेबुनियाद है. पुलिस जांच कर ले. विश्वविद्यालय प्रशासन का इन वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है.'
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: अब तत्काल टिकट बुक करने को नहीं होगी कोई टेंशन, रेलवे ने किया ये बड़ा काम
संदिग्ध हैं वीडियो
एक वीडियो में हाथों में पत्थर लिए छात्र दिखाई दे रहे हैं! इस बाबत पूछे जाने पर जामिया विवि प्रवक्ता ने कहा, 'इस वीडियो की सच्चाई भी पुलिस को लगानी चाहिए. वैसे, कुछ न्यूज चैनल्स पर इन वीडियो को दिल्ली पुलिस से ही लीक कराया हुआ बताया जा रहा है. पुलिस देखे कि चैनल का दावा कहां और कितना खरा उतरता है?' पूरे मामले और इन वीडियो की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, 'वीडियो संदिग्ध हैं. कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि इन विवादित वीडियो के इस वक्त बाहर लाने से किसको नफा-नुकसान होगा? फिर भी हमारा काम जांच का है. हम जांच कर रहे हैं.'
HIGHLIGHTS