Video: हैदराबाद में 150 रुपये घूस नहीं देने पर अस्पताल ने नहीं दी वीलचेयर, बच्चे की टॉय साइकल से गया मरीज

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सरकारी अस्पताल में घायल मरीज को वीलचेयर नहीं मिलने पर बच्चे का टॉय साइकल का इस्तेमाल करना पड़ा।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सरकारी अस्पताल में घायल मरीज को वीलचेयर नहीं मिलने पर बच्चे का टॉय साइकल का इस्तेमाल करना पड़ा।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: हैदराबाद में 150 रुपये घूस नहीं देने पर अस्पताल ने नहीं दी वीलचेयर, बच्चे की टॉय साइकल से गया मरीज

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। जहां सरकारी अस्पताल में घायल मरीज को वीलचेयर नहीं मिलने पर बच्चे का टॉय साइकल का इस्तेमाल करना पड़ा। दरअसल घायल शख्स राजू से वीलचेयर के लिए अस्पताल में 150 रुपये घूस की मांग की गई थी। लेकिन राजू ने घूस देने से मना कर दिया।

Advertisment

उसके बाद वह अपने बेटे के टॉय साइकल से अस्पताल में चक्कर लगाता रहा। उनकी मदद के लिए भी कोई शख्स नहीं आया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किसी तरह से बच्चों वाली साइकल पर बैठता है और अपने पैरों से उसे चलाने की कोशिश करता है। अस्पताल के ही किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस शर्मनाक बताते हुए कहा, 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने घर में बुलेटप्रूफ बॉथरूम बनवाने पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। लेकिन उनके पास वीलचेयर के लिए पैसे नहीं हैं। यह शर्मनाक है।'

और पढ़ें: भारत की अग्नि से परेशान चीन, पाकिस्तान के साथ बैलिस्टिक मिसाइल का करेगा संयुक्त उत्पादन

Source : News Nation Bureau

Viral Video hyderabad Digvijay Singh Tricycle
Advertisment